क्या RJD छोड़ देंगे तेज प्रताप? बोले- मुझे लालू यादव से नहीं मिलने दिया जा रहा
Zee News
क्या तेज प्रताप ने आरजेडी छोड़ दी है? ये सवाल हम नहीं, बल्कि हर वो शख्स पूछ रहा है जिसने तेज प्रताप का नया बयान सुना है.
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के सबसे बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने रविवार को बड़ा बयान दिया. तेज प्रताप ने कहा, 'उन्हें आरजेडी से कोई मतलब नहीं है, कोई लेना देना नहीं है. आगे हम बड़ा कदम उठाने वाले हैं.'
'आज खुशी का इतना बड़ा मौका था, सबको एक होना था. लेकिन ऐसी परिस्थिति में भी हमें बेइज्ज्त किया गया. एयरपोर्ट पर हमें जगदानंद सिंह ने ठेलने का काम किया. ये कैसा रवैया है? तुम आरएसएस वाले हो. जब तक जगदानंद को पार्टी से नहीं निकालेंगे तब तक हमें आरजेडी से कोई मतलब नहीं है. आगे हम बहुत बड़ा कदम लेने वाले हैं.' इस वक्त तेज प्रताप अपने समर्थकों के साथ लालू प्रसाद यादव के घर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा, 'हमें अपने नेता का इंतजार कर रहे हैं. हमें आरएसएस के एजेंटों द्वारा रोका गया. हमें अपने पिता से मतलब है, लेकिन आरजेडी से कोई मतलब नहीं है.'