![क्या मां बन गईं उर्मिला मातोंडकर? सोशल मीडिया पर इस तस्वीर से उड़ी अफवाह](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/urmila_mohsin-sixteen_nine.png)
क्या मां बन गईं उर्मिला मातोंडकर? सोशल मीडिया पर इस तस्वीर से उड़ी अफवाह
AajTak
बीते दिनों उर्मिला के पति मोहसिन ने एक फोटो शेयर की थी. जिसमें वो एक बच्ची के साथ दिख रहे हैं. मोहसिन ने पोस्ट शेयर कर बच्ची को बर्थडे भी विश किया है. इस फोटो से फैंस को लगा कि उर्मिला मातोंडकर मां बन गई हैं, और उन्होंने ये बात सभी से छुपा कर रखी थी. कपल इस बारे में खुलासा किया है.
90 के दशक की रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर के घर खुशखबरी आई है. उनके घर बच्चे की किलकारियां गूंजी है. उर्मिला के मां बनने की खबर सुनते ही फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. उन्हें बधाई देने वालों की लंबी कतार लग गई. आपको लग रहा होगा कि ये क्या हो रहा है? उर्मिला मां कब बनीं? ऐसी तो कोई खबर आई हीं नही. उर्मिला प्रेग्नेंट कब हुईं? तो हम आपको बता दें कि सच में ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है.
मोहसिन के साथ दिखने वाली बच्ची कौन?
बीते दिनों उर्मिला के पति मोहसिन ने एक फोटो शेयर की थी. जिसमें वो एक बच्ची के साथ दिख रहे हैं. मोहसिन ने पोस्ट शेयर कर बच्ची को बर्थडे भी विश किया है. मोहसिन ने कैप्शन लिखा- 'वाह छोटी सी राजकुमारी, मेरे दिल की सियासत पर आपने पूरी तरह से राज कर लिया है. इसे एक साल हो चुका है. और ये बहुत मजेदार रहा था. पहला जन्मदिन मुबारक हो छोटी प्रिंसेस आयरा.'
मोहसिन ने पहले इतने ही कैप्शन के साथ इस फोटो को पोस्ट किया था. उर्मिला और मोहसिन को अंदाजा नहीं था कि इस पोस्ट के शेयर होते ही फैंस क्या अटकलें लगा लेंगे. लोगों को लगा कि ये उर्मिला और मोहसिन की बेबी है. लोगों ने ये तक सोचना शुरू कर दिया कि उर्मिला और मोहसिन ने अब तक इस बात को गुप्त रखा था. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने बच्चे की अनाउंसमेंट दी है. वहीं कुछ लोग मान रहे थे कि उर्मिला और मोहसिन ने एक बच्चे को गोद लिया है. हालांकि सच्चाई इससे बिल्कुल उलट थी.
कपल ने दी सफाई
मामले को तूल पकड़ता देख मोहसिन को इस पोस्ट में बदलाव कर क्लियर करना पड़ा कि ये उनकी बेटी नहीं है. मोहसिन ने पोस्ट में बाद में एडिट कर लिखा- 'मेरी सुंदर सी भतीजी आयरा'. आयरा मोहसिन के भाई की बेटी है, ना कि उनकी. इस बात को और क्लियर करने के लिए मोहसिन और उर्मिला ने TOI से बातचीत में बताया कि - 'आयरा मेरे भाई की बेटी है. मुझे बधाई के मैसेज आने लगे तो मैंने अपने पोस्ट में करेक्शन किया.'