क्या प्लान्ड है आदित्य-अनन्या की रिलेशनशिप? लीक हुई फोटोज से उठे सवाल
AajTak
आदित्य के साथ अनन्या की स्पेन से कोजी फोटोज को देख किसी को भी ये मानने में वक्त नहीं लगा कि दोनों डेट कर रहे हैं. कपल को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना, फोटोज पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. कोई इन्हें बेहद पसंद कर रहा है, तो कोई कपल को ट्रोल कर रहा है, लेकिन यहां एक ट्विस्ट है.
बॉलीवुड के नई जोड़ी आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का इन दिनों जबरदस्त क्रेज है. कपल की फोटोज और वीडियोज लगातार लीक हो रही है. सोशल मीडिया पर इन फोटोज को जमकर शेयर किया जा रहा है. फैंस के बीच इनका बज भी काफी देखने को मिल रहा है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो, आदित्य और अनन्या का ये रिश्ता प्री-प्लान्ड है.
कहां से शुरू हुआ अफेयर
ये सारा मामला शुरू हुआ कॉफी विद करण के एक एपिसोड से. करण जौहर के एक सवाल पर एक्ट्रेस ने खुद का रिलेशनशिप स्टेटर तो सिंगल बताया था, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि उन्हें आदित्य रॉय कपूर बेहद हॉट लगते हैं. इसके बाद से ही दोनों की डेटिंग की खबरें आने लगी थीं. आदित्य और अनन्या ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए साथ में रैम्प वॉक भी किया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने दोनों की साथ में फोटोज भी पोस्ट की थी. जहां फैंस को उनकी ये तस्वीरें बेहद पसंद आई थी. वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें दोनों के बीच के 13 साल के ऐज गैप को लेकर ट्रोल कर दिया था.
हाल ही में अनन्या और आदित्य की कुछ फोटोज और वीडियोज वायरल हुई तो इस अफवाह को तूल मिली. साथ ही ये रिलेशनशिप भी कन्फर्म हो गया. आदित्य के साथ अनन्या की स्पेन से कोजी फोटोज को देख किसी को भी ये मानने में वक्त नहीं लगा कि दोनों डेट कर रहे हैं. कपल को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना, लेकिन यहां एक ट्विस्ट है.
पावर कपल बनने की राह पर अनन्या-आदित्य
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?