'कैप्टन मिलर' ट्रेलर: डकैत, हत्यारा या शैतान? अंग्रेजों से बदले की कहानी में धनुष के कई चेहरे
AajTak
सबसे दमदार एक्टर्स में गिने जाने वाले धनुष की नई फिल्म आ रही है 'कैप्टन मिलर'. ये फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है. फिल्म का हिंदी ट्रेलर भी आ गया है और इसमें धनुष का धांसू अवतार बहुत जोरदार है. ट्रेलर में और भी चीजें दमदार हैं.
धनुष को बड़े पर्दे पर देखना एक डिफरेंट अनुभव होता है. अपनी शानदार एक्टिंग के लिए देशभर के फेवरेट धनुष, एक बार फिर से बड़े पर्दे पर आग लगाने के लिए तैयार हैं. उनकी नई फिल्म 'कैप्टन मिलर' थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. ऑरिजिनल तमिल वर्जन के साथ ये फिल्म हिंदी और दूसरी भाषाओं में भी रिलीज होगी. 'कैप्टन मिलर' का हिंदी ट्रेलर आ गया है और इस ट्रेलर को देखने के बाद आप भी फिल्म देखने के लिए तुरंत तैयार हो जाएंगे.
'कैप्टन मिलर' धनुष के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है. इस पीरियड ड्रामा के ट्रेलर में धनुष के लुक्स ही सिनेमा फैन्स को थिएटर्स में बुलाने के लिए काफी हैं. मगर टेक्निकली भी ये फिल्म बहुत सॉलिड नजर आ रही है. 'कैप्टन मिलर' अभी से एक ऐसी फिल्म नजर आ रही है जिसे जनता और क्रिटिक्स से बहुत प्यार मिलने वाला है.
एक धनुष के कितने रूप? 'कैप्टन मिलर' के ट्रेलर में कहानी ब्रिटिश दौर की नजर आती है. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी एक इलाके में लोगों के श्रद्धा का केंद्र रहे मंदिर की खुदाई करवाना चाहते हैं, शायद यहां किसी खजाने या प्राचीन रहस्य जैसा मामला है.
एक सीन में धनुष का किरदार ब्रिटिश सैनिक की वर्दी में नजर आता है और उसका नाम कैप्टन मिलर है. शायद कहानी में सेना के भारतीय सैनिकों के साथ कुछ गलत होने का भी एंगल है, जो इन सैनिकों को ब्रिटिश शासन के खिलाफ ही बन्दूक उठाने पर मजबूर कर देता है. ट्रेलर में दिखता है कि ब्रिटिश सैनिकों के सामने खड़े होने के लिए कैप्टन मिलर ने अपनी एक अलग टुकड़ी बना ली है. एक सीन में धनुष का किरदार कमरे में कई लोगों को बंद करके, खिड़की के रास्ते अंधाधुंध फायरिंग करते दिखता है.
'कैप्टन मिलर' के ट्रेलर में धनुष सिर्फ जोरदार एक्टिंग ही नहीं, धुआंधार एक्शन भी करते नजर आ रहे हैं. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस में एक ऐसा जादू है कि आप लगातार नजरें टिकाए ये ट्रेलर और धनुष के अलग-अलग अवतार देखते रहेंगे. मगर फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और शानदार बैकग्राउंड स्कोर की तारीफ किए बिना रह पाना भी मुश्किल है. यहां देखिए 'कैप्टन मिलर' का हिंदी ट्रेलर:
कब रिलीज हो रही है 'कैप्टन मिलर'? डायरेक्टर अरुण मथेश्वरन की ये फिल्म इसी शुक्रवार, 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म को शुरू से ही पैन इंडिया बताया जा रहा है और इसके ट्रेलर भी तमिल समेत हिंदी, तेलुगू और कन्नड़ जैसी भाषाओं में आए हैं. हालांकि, हिंदी में फिल्म की मार्केटिंग कमजोर है. ऐसे में 'कैप्टन मिलर' हिंदी में पूरी तरह दर्शकों की तारीफ के भरोसे ही रहेगी. मगर इस बात में कोई शक नहीं है कि धनुष की ये फिल्म नजर बहुत दमदार आ रही है.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?