'करोड़ों की फीस लेकर बोलते हैं झूठ', रणवीर की 'डार्क परफॉरमेंस' पर बोले एक्टर प्रशांत नारायणन
AajTak
रणवीर सिंह ने कहा था कि उन्होंने खिलजी के किरदार के लिए 21 दिन खुद को सबसे अलग कर लिया था. और इस किरदार का उनपर ऐसा असर हुआ था कि उन्हें लगा था वो इसकी तैयारी में एक ऐसे गड्ढे में गिर रहे हैं जिससे बाहर निकलना मुश्किल है.
बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने फिल्म 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी के रोल से क्रिटिक्स और जनता को बहुत इम्प्रेस किया था. फिल्म में उनका किरदार विलेन का था मगर उनका ये किरदार, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के लीड किरदारों से भी ज्यादा चर्चा में रहा था. अब एक्टर प्रशांत नारायणन ने रणवीर की इस परफॉरमेंस को 'झूठ' कहा और इस तरह की 'डार्क परफॉरमेंस' का दावा करने वाले एक्टर्स का मजाक भी उड़ाया.
प्रशांत को 'मर्डर 2' में विलेन के बेहद डार्क कैरेक्टर से पॉपुलैरिटी मिली थी. कई फिल्मों में यादगार किरदार निभा चुके प्रशांत ने 'रंगबाज', 'अभय' और 'माई' जैसी वेब सीरीज में भी दमदार किरदार निभाए हैं. उन्हें कई नेगेटिव और डिस्टर्बिंग तरीके के डार्क किरदार निभाते देखा गया है. अब उन्होंने कहा है कि ऐसे किरदार निभाते हुए एक्टर्स के 'डार्क जोन' में चले जाने वाली बात सरासर झूठ है.
'पद्मावत' में रणवीर की 'डार्क परफॉरमेंस' है झूठ सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में एक्टिंग की बात करते हुए प्रशांत को बताया गया कि रणवीर सिंह ने 'पद्मावत' में अपने किरदार को निभाते हुए 'डार्क स्पेस' में जाने की बात कही थी.
रणवीर सिंह ने कहा था कि उन्होंने खिलजी के किरदार के लिए 21 दिन खुद को सबसे अलग कर लिया था. और इस किरदार का उनपर ऐसा असर हुआ था कि उन्हें लगा था वो इसकी तैयारी में एक ऐसे गड्ढे में गिर रहे हैं जिससे बाहर निकलना मुश्किल है.
इसपर रियेक्ट करते हुए प्रशांत ने कहा, 'वो झूठ बोल रहा है. वो ऐसा कोई माइंड-ब्लोइंग एक्टर नहीं है. या वो ऐसा कोई माइंड-ब्लोइंग रोल नहीं है कि जहां आपको इतना करना पड़ रहा है. नहीं है भाई. तू अपने सेट पर आ, तेरा मेकअप होगा अच्छे से, तू दिल से बस कम कर.'
प्रशांत ने कहा कि एक्टर्स के सब बातें इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें अपनी करोड़ों की फीस जस्टिफाई करनी होती है. उन्होंने कहा, 'ये डार्क-स्पेस में जाना और ये सब करना बकवास बातें हैं. कहीं न कहीं जस्टिफाई तो करना पड़ेगा न आपको, ये जो करोड़ों रुपये मिल रहे हैं.'