![कभी आमिर ने ठुकराई थी श्रीदेवी संग फिल्म, अब दोनों के बच्चे जुनैद और खुशी साथ करेंगे बिग स्क्रीन डेब्यू](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202409/66e97ba967266-sridevi--aamir-khan-17525692-16x9.jpg)
कभी आमिर ने ठुकराई थी श्रीदेवी संग फिल्म, अब दोनों के बच्चे जुनैद और खुशी साथ करेंगे बिग स्क्रीन डेब्यू
AajTak
जुनैद के पिता, आमिर ने अपने दौर की लगभग सभी एक्ट्रेसेज के साथ काम किया है. मगर वो कभी खुशी की मां, श्रीदेवी के साथ फिल्म में नहीं नजर आए. जबकि 90s के पूरे दशक में जब आमिर बॉलीवुड में अपना झंडा बुलंद कर रहे थे, तब श्रीदेवी ने भी जमकर फिल्मों में काम किया.
सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान और लेडी सुपरस्टार कही जाने वालीं, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, नेटफ्लिक्स के प्रोजेक्ट्स से अपना एक्टिंग डेब्यू कर चुके हैं. जहां जुनैद कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म 'महाराजा' में लीड रोल निभाते दिखे, वहीं खुशी ने पिछले साल 'दआर्चीज' से डेब्यू किया था. बड़े पर्दे पर दोनों यंग एक्टर्स का जनता के सामने असली टेस्ट अभी बाकी ही है, मगर अब ये टेस्ट जल्द ही होने वाला है.
फैंटम स्टूडियोज ने अनाउंस कर दिया है कि जुनैद और खुशी के साथ वो अगले साल फरवरी में एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. जहां बॉलीवुड की अगली पीढ़ी को टकटकी लगाए देख रही जनता इस खबर से एक्साइटेड है, वहीं जुनैद और खुशी की फिल्म से एक और मजेदार बात याद आती है.
जुनैद के पिता, आमिर ने अपने दौर की लगभग सभी एक्ट्रेसेज के साथ काम किया है. मगर वो कभी खुशी की मां, श्रीदेवी के साथ फिल्म में नहीं नजर आए. जबकि 90s के पूरे दशक में जब आमिर बॉलीवुड में अपना झंडा बुलंद कर रहे थे, तब श्रीदेवी ने भी जमकर फिल्मों में काम किया. लेकिन क्या आपको पता है कि आमिर सिर्फ श्रीदेवी के साथ काम करने से चूके ही नहीं, बल्कि उन्होंने श्रीदेवी के साथ एक फिल्म से खुद इनकार भी कर दिया था?
इस वजह से आमिर ने छोड़ दी थी श्रीदेवी के साथ फिल्म पुरानी मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि बतौर लीड एक्टर अपनी पहली फिल्म 'कयामत से कयामत तक' की जबरदस्त कामयाबी के बाद, आमिर को श्रीदेवी के साथ फिल्म ऑफर हुई थी. फिल्ममेकर्स, आमिर की ताजा सक्सेस और श्रीदेवी के जबरदस्त रिकॉर्ड को भुनाने के लिए दोनों को साथ में कास्ट करना चाहते थे. लेकिन आमिर ऐसा नहीं चाहते थे.
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, आमिर और श्रीदेवी ने साथ में एक फोटोशूट भी किया था. लेकिन साथ में फिल्म करने की बात पर आमिर ये सोचकर हिचकने लगे कि दर्शकों को शायद उनकी जोड़ी पसंद ना आए क्योंकि श्रीदेवी की उम्र उनसे ज्यादा थी.
ऊपर से वो 'कयामत से कयामत तक' में एक कॉलेज स्टूडेंट का रोल करके आए थे. वो अपनी उम्र को सूट करने वाले किरदार ही निभाना चाहते थे. कुछ रिपोर्ट्स ये भी बताती हैं कि आमिर अपने साथ की यंग एक्ट्रेसेज जैसे- जूही चावला, माधुरी दीक्षित और रवीना टंडन के साथ ही काम करना चाहते थे. हालांकि, ऐसा नहीं था कि आमिर श्रीदेवी को पसंद नहीं करते थे, बल्कि उल्टा उन्हें तो 'चांदनी' एक्ट्रेस पर तगड़ा क्रश था. ये बात आमिर ने खुद एक पुराने इंटरव्यू में कुबूल की थी.