!['कंगना रनौत की इमरजेंसी हो सकती है रिलीज, लेकिन फिल्म में लगाने होंगे कट्स', सेंसर बोर्ड ने दिया सुझाव](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202409/66f50b9482af5-20240926-26215573-16x9.png)
'कंगना रनौत की इमरजेंसी हो सकती है रिलीज, लेकिन फिल्म में लगाने होंगे कट्स', सेंसर बोर्ड ने दिया सुझाव
AajTak
सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को जानकारी दी कि कंगना की फिल्म इमरजेंसी रिलीज हो सकती है अगर मूवी के कुछ हिस्सों में कट लगाए जाएं. इमरजेंसी के लिए ये बदलाव फिल्म बॉडी की रिवाइजिंग कमेटी ने सुझाए हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मचअवेटेड फिल्म इमरजेंसी कब रिलीज होगी? कब इसे रिलीज डेट मिलेगी? ये सवाल सभी फैंस के जहन में है. फिल्म की रिलीज का ये मामला कोर्ट में भी चल रहा है. लेकिन अब लगता है एक्ट्रेस की फिल्म को रिलीज का रास्ता मिल सकता है. पर उसके लिए कंगना को कोर्ट के आदेशानुसार फिल्म में कुछ बदलाव करने पड़ेंगे.
'इमरजेंसी' में करने होंगे बदलाव
सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को जानकारी दी कि कंगना की फिल्म इमरजेंसी रिलीज हो सकती है अगर मूवी के कुछ हिस्सों में कट लगाए जाएं. इमरजेंसी के लिए ये बदलाव फिल्म बॉडी की रिवाइजिंग कमेटी ने सुझाए हैं.
सेंसर बोर्ड का ये जवाब जी स्टूडियोज की कोर्ट में दायर उस याचिका पर आया है, जिसमें फिल्म इमरजेंसी की रिलीज के लिए सेंसर सर्टिफिकेट देने की मांग की गई थी. कोर्ट में CBFC की ओर से पेश हुए वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने जस्टिस बीपी कोलाबावाला और फिरदौस पूनीवाला की बेंच को बताया कि सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म में कुछ कट्स लगाने के सुझाव दिए हैं.
जी स्टूडियो की ओर से पेश हुए वकील शरण जगतियानी को एक दस्तावेज दिया गया, जिसमें उन 11 बदलावों का जिक्र है जो फिल्म रिलीज से पहले होने हैं. सुझाए गए 11 बदलावों में कुछ कट्स और insertions शामिल हैं. अब ये निर्माताओं पर डिपेंड करता है कि वे इन बदलावों पर सहमत होंगे या उन्हें चुनौती देंगे. हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई 30 सितंबर (सोमवार) तक स्थगित कर दी है.
'इमरजेंसी' का सिखों ने किया विरोध