कंगना ने शेयर किया हेमा मालिनी की परफॉरमेंस का वीडियो, बोलीं- कला का मजाक बनाने वाले छोटी सोच के लोग
AajTak
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर हेमा मालिनी का एक बहुत पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें वो भरतनाट्यम कर रही हैं. ये वीडियो 1968 का है, जब हेमा 20 साल की थीं. वीडियो के जरिए कंगना ने अपने पॉलिटिकल राइवल्स पर भी निशाना साधा.
एक्ट्रेस कंगना रनौत अब पॉलिटिक्स में हाथ आजमा रही हैं. इंडस्ट्री में रहते हुए अपने धुआंधार बयानों की तरह ही, अभी भी कंगना फुल फॉर्म में हैं. हाल ही में कंगना रनौत ने एक नेता के हेमा मालिनी पर सेक्सिस्ट कमेन्ट का करारा जवाब दिया था. अब एक बार फिर से उन्होंने हेमा पर कमेन्ट करने वालों को निशाने पर लिया है.
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर हेमा मालिनी का एक बहुत पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें वो भरतनाट्यम कर रही हैं. ये वीडियो 1968 का है, जब हेमा 20 साल की थीं और इस परफॉरमेंस से उन्होंने ऑडियंस को मंत्रमुग्ध कर दिया था. वीडियो के जरिए कंगना ने अपने पॉलिटिकल राइवल्स पर भी निशाना साधा.
'कला का मजाक बनाने वाले छोटी सोच के लोग' अपनी इंस्टा स्टोरी पर हेमा का वीडियो शेयर करते कंगना ने लिखा, '20 साल की हेमा जी स्टेज पर परफॉर्म करते हुए. अभी भी हेमा जी स्टेज पर 3-4 घंटे लंबी परफॉरमेंस दे सकती हैं. जो लोग नृत्य, संगीत और कला का मजाक बनाते हैं, वो नीच और छोटी सोच रखते हैं.'
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कंगना ने कहा, 'देवलोक में अर्जुन ने भी नृत्य, संगीत और कला में शिक्षा ली थी. भगवान शिव ने योग के साथ ये कलाएं मनुष्य को दी हैं तभी वो नटराज कहलाते हैं.'
कंगना ने पहले भी दिया था करारा जवाब कुछ दिन पहले आजतक के साथ एक इंटरव्यू में कंगना ने हेमा पर टिप्पणी को लेकर बात की थी. उन्होंने इस बात पर गुस्सा जाहिर किया था कि हेमा जैसी उम्रदराज महिला पर भी इस तरह के कमेन्ट किए जाते हैं.
कंगना ने कहा था, 'वो एक जवान स्त्री को देखते हैं तो उनके अंगों को लेकर कमेन्ट करते हैं. और एक 75 साल की सीनियर महिला, जो क्लासिकल भरतनाट्यम की डांसर हैं, उनको नचनिया या नाचनेवाली कहते हैं, और इस तरह के अपशब्द कहते हैं. एक बुजुर्ग महिला को भी वो लोग छोड़ते नहीं हैं, वो क्या चाहते हैं कि महिलाएं किस तरह से रहें...वो अपनी कब्र खोदकर उसमें गड़ जाएं तो ही बेहतर होगा?'
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.