कंगना ने आलिया-रणबीर की शादी को बताया 'फेक', नीतू कपूर ने दिया जवाब?
AajTak
कंगना, अक्सर ही सोशल मीडिया पर करण जौहर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर समेत कई सेलेब्स के लिए कुछ न कुछ लिखती रहती हैं. इस बार कंगना ने आलिया-रणबीर के लिए पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि दोनों की शादी 'फेक' है.
हिंदी सिनेमा में इकलौती एक एक्ट्रेस हैं जो डंके की चोट पर इंस्टाग्राम के जरिए अपनी बात रखती नजर आती हैं. कई लोगों से तो इन्होंने जुबानी दुश्मनी भी मोल ली हुई है. यह कोई और नहीं, बल्कि कंगना रनौत हैं. कंगना, अक्सर ही सोशल मीडिया पर करण जौहर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर समेत कई सेलेब्स के लिए कुछ न कुछ लिखती रहती हैं. इस बार कंगना ने आलिया-रणबीर के लिए पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि दोनों की शादी 'फेक' है.
कंगना ने लंबी-चौड़ी पोस्ट में बताया कि पिछले दिनों नीतू कपूर के बर्थडे में आलिया और उनकी बेटी राहा शामिल नहीं हुईं. रणबीर ने कंगना को मैसेज किया और मिलने की डिमांड रखी. पर एक्ट्रेस नहीं मिलीं. हालांकि, इसमें कितना सच है और कितना झूठ, यह तो पता नहीं, लेकिन नीतू कपूर ने कंगना को अपने अंदाज में जवाब दिया है.
नीतू ने शेयर की पोस्ट नीतू कपूर ने पोस्ट शेयर कर लिखा है- हमारा परिवार अब पहले जैसा क्यों नहीं है, इसके पीछे वजह है. वह यह कि हम उन लोगों को बरी कर चुके हैं जो परिवार को साथ रखने का ढोंग किया करते थे.
कंगना ने लिखी थी यह पोस्ट कंगना ने वह आर्टिकल शेयर किया था, जिसमें बताया हुआ था कि कंगना और विजय सेतुपति, दोनों ही एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर के लिए कोलैबोरेट कर रहे हैं. कंगना ने लिखा था- सभी पेपर्स की हेडलाइन्स एक जैसी क्यों है? इसे कहते हैं बल्क मास. चंगू-मंगू, अगर आपको मेरा और विजय का कोलैबोरेट करना इतना हर्ट कर रहा है तो मैं तो यही कहूंगी कि भगवान आपकी आत्मा को शांति दें.
"एक और खबर है मेरे पास, वह यह कि फर्जी पति-पत्नी जो अलग-अलग फ्लोर्स पर रहते हैं, वह फिल्म के लिए कोलैबोरेशन की खबर को फैला रहे हैं जो कि झूठी है. खुद तो वह बोलते हैं कि कपड़े के ब्रांड को वह खुद का बता रहे हैं, लेकिन कभी किसी ने यह क्यों नहीं लिखा कि एक्ट्रेस और उनकी बेटी क्यों हाल ही में एक ट्रिप पर नहीं गए? उसका पति मुझे लगातार मैसेज कर रहा है मिलने के लिए, इस फर्जी जोड़ी को हम सभी को मिलकर एक्स्पोज करना चाहिए."
"ऐसा तभी होता है जब हम शादी किसी मूवी प्रमोशन्स, पैसे और काम के लिए करते हैं. प्यार में रहकर नहीं करते. इस एक्टर ने माफिया डैडी के प्रेशर में आकर शादी की. इन्होंने कहा कि वह उन्हें तीन फिल्मों में कास्ट करें अगर वह पापा की परी से शादी करते हैं तो. फिल्में तो मिली नहीं, इसलिए अब वह शादी तोड़ने के चक्कर में है. मुझे लगता है कि उन्हें अपनी पत्नी और बेटी पर ध्यान देना चाहिए. यह इंडिया है, एक बार शादी हो गई तो हो गई. अब सुधर जाओ."
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?