![कंगना के बाद अब दिलजीत की फिल्म पर सेंसर का पंगा, बोर्ड ने की 120 कट्स की मांग, चौंका देगी रियल कहानी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202409/66f5520ce6f38-diljit-dosanjh--jaswant-singh-khalra-262235855-16x9.jpg)
कंगना के बाद अब दिलजीत की फिल्म पर सेंसर का पंगा, बोर्ड ने की 120 कट्स की मांग, चौंका देगी रियल कहानी
AajTak
सेंसर बोर्ड के लिए 'पंजाब '95' की पहली स्क्रीनिंग 2022 में हुई थी और तब इसमें 22 कट्स की मांग की गई थी. बाद में सेंसर बोर्ड ने 85 कट्स के लिए कहा, मेकर्स इसके लिए भी राजी हो गए. अब 120 कट्स की डिमांड आ गई है! आखिर इस 'पंजाब '95' की कहानी में ऐसा क्या है? आइए बताते हैं...
सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ का इन दिनों खूब जलवा है. हाल ही में वो अपने कॉन्सर्ट के टिकट्स की कीमत को लेकर चर्चा में थे. मगर अब वो अपनी फिल्म 'पंजाब '95' को लेकर सुर्खियों में हैं, जो लंबे समय से सेंसर बोर्ड के पंगे में फंसी हुई है. 'पंजाब '95' को हनी त्रेहान ने डायरेक्ट किया है और रॉनी स्क्रूवाला इसके प्रोड्यूसर हैं. कुछ महीने पहले ही सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में 85 कट्स लगाने की मांग की थी. मगर अब बोर्ड फिल्म में 120 बदलाव करवाना चाहता है.
शुरू से विवादों में है फिल्म CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) काफी पहले से दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'पंजाब '95' को सर्टिफिकेट देने में हिचकिचा रहा है. मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई में सेंसर बोर्ड ने फिल्म के मेकर्स से 85 कट्स लगाने की मांग की थी. मेकर्स इसके लिए राजी भी थे मगर फिर भी बोर्ड ने सर्टिफिकेट नहीं दिया.
एक सूत्र के हवाले से बताया गया था कि 'फिल्म के मेकर्स 85 कट्स के लिए राजी थे, लेकिन CBFC ने फिल्म के सेंसिटिव सब्जेक्ट और आज के माहौल में इसकी रिलीज के सूट करने को लेकर चिंता जाहिर की है.' मगर इसके बावजूद फिल्म को सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी के सामने भेज दिया गया और अब कमेटी ने फिल्म में जिन बदलावों की मांग की है उनकी कुल संख्या 120 है.
सेंसर बोर्ड के लिए 'पंजाब '95' की पहली स्क्रीनिंग 2022 में हुई थी और तब इसमें 22 कट्स की मांग की गई थी. मगर प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला इसके खिलाफ कोर्ट चले गए. हालांकि, बाद में उन्होंने बोर्ड के साथ आउट ऑफकोर्ट सेटलमेंट कर लिया. मगर फिल्म को आजतक सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिला.
मेकर्स ने 2022 में ये भी अनाउंस किया था कि 'पंजाब '95' का प्रीमियर टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में होगा. मगर बाद में सामने आया कि फेस्टिवल के लाइन-अप में दिलजीत दोसांझ की ये फिल्म है ही नहीं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि फेस्टिवल ने लाइन-अप से ये फिल्म हटाई है, जबकि कुछ में कहा गया कि मेकर्स ने खुद ही इस फिल्म फेस्टिवल से नाम वापस ले लिया. सच क्या था, ये मेकर्स ने भी कभी नहीं बताया.
सेंसर बोर्ड ने रखी लीड किरदार का नाम बदलने की मांग रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ने फिल्म के लीड किरदार का नाम तक बदलने की मांग की है. 'पंजाब '95' में दिलजीत के लीड किरदार का नाम जसवंत सिंह खालड़ा है. लेकिन CBFC ने सलाह दी है कि लीड किरदार का नाम बदलकर पंजाब की एक नदी के नाम पर, सतलुज रख दिया जाए.