'ऐसे तो मुर्दे जलाने की जगह नहीं बचेगी', जब चमकीला की समाधि बनाने पर हुआ बवाल, पहली पत्नी का खुलासा
AajTak
गुरमेल ने बताया कि चमकीला के रहने पर तो जो विवाद हुए सो हुए ही, मगर उनके जाने के बाद उन्हें उनकी समाधि बनाने के लिए भी लड़ाई लड़नी पड़ी. गुरमेल ने बताया कि पति की दूसरी पत्नी होने के बावजूद, अमरजोत से उनका रिश्ता सामान्य ही रहा.
दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'चमकीला' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. हर तरफ फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है और दोनों लीड एक्टर्स के साथ-साथ 'चमकीला' के हर पहलू को खूब सराहा जा रहा है. 1980 के दशक में पंजाब के बेहद पॉपुलर सिंगर रहे अमर सिंह चमकीला को लोग इस फिल्म के जरिए रीडिस्कवर कर रहे हैं.
चमकीला के एक पहलू को रियल लाइफ में लोगों ने कम डिस्कवर किया था, वो है उनकी पहली शादी. चमकीला ने अपने साथ डुएट परफॉर्म करने वालीं अमरजोत कौर से दूसरी शादी की थी. मगर सिंगिंग में नाम बनाने से पहले ही उनकी पहली शादी गुरमेल कौर के साथ हो चुकी थी. 'चमकीला' की रिलीज के बाद अब गुरमेल के कई इंटरव्यू सामने आने लगे हैं.
ऐसे ही एक इंटरव्यू में गुरमेल ने बताया कि चमकीला उनका किस तरह सम्मान करते थे. उन्होंने बताया कि चमकीला के रहने पर तो जो विवाद हुए सो हुए ही, मगर उनके जाने के बाद उन्हें उनकी समाधि बनाने के लिए भी लड़ाई लड़नी पड़ी.
गुरमेल का सम्मान करते थे चमकीला लव पंजाब नाम के एक पॉडकास्ट में बात करते हुए गुरमेल ने बताया कि उनके पति चमकीला ने भले दूसरी शादी कर ली थी, मगर वो गुरमेल का भी सम्मान करते थे. उन्होंने पंजाबी में कहा, 'वो अक्सर अपने पिता से कहते थे कि देखो गुरमेल कितनी समझदार है. उसने किसी के आमने मेरा सिर नहीं नीचा होने दिया. वरना चाहती तो मुझे जेल भिजवा सकती थी (दूसरी शादी के लिए).'
गुरमेल ने बताया कि पति की दूसरी पत्नी होने के बावजूद, अमरजोत से उनका रिश्ता सामान्य ही रहा. उन्होंने बताया, 'वो अक्सर अकेले ही घर आते थे. अमरजोत को एक-दो बार ही लेकर आए. दुनिया में बहुत सी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है. जब वो आई तो मैंने कहा कि मैं सब्जी बना लेती हूं, तुम रोटी बना लेना. लेकिन उसे खाना बनाना नहीं आना था. फिर हमने एक रसोइया रखा.'
पति की समाधि के लिए लड़ीं गुरमेल गुरमेल ने बताया कि चमकीला की समाधि बनाने को लेकर भी उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. उनके इलाके के लोगों ने इस बात को लेकर काफी ऑब्जेक्शन किया. उन्होंने बताया, 'लोग कहने लगे कि अगर इस तरह हर मरने वाले की समाधि बनने लगी तो कल को मुर्दों को जलाने के लिए जगह कम पड़ने लगेगी.'