एक्टर से कोरियोग्राफर बने शाहरुख खान, जवान के गाने पर दिखाए डांस मूव्स
AajTak
शाहरुख खान ही थे जिन्होंने बैकग्राउंड में बज रहे "बेकरार करके" गाने के साथ इस खास सीक्वेंस में डांस करने का आइडिया लोगों के सामने रखा. यही नहीं उन्होंने इसके लिए डांस स्टेप्स की कोरियोग्राफी का जिम्मा भी खुद उठाया, जिसने पूरी तरह से इस सीन को बदल दिया और एंटरटेनिंग बनाया.
शाहरुख खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वो 'जवान' फिल्म के सॉन्ग 'बेकरार करके' पर डांस करते दिख रहे हैं. किंग खान को रेट्रो सॉन्ग पर डांस करते हुए देखना किसी सरप्राइज से कम नहीं है. वीडियो में शाहरुख अपने बॉल्ड लुक में पूरे जोश के साथ डांस स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं, जो उनके किरदार और भी दिलचस्प बनाता है.
एक्टर से कोरियोग्राफर बने शाहरुख कमाल की बात ये है कि शाहरुख ने इस गाने को खुद कोरियोग्राफ किया है. शाहरुख ही थे जिन्होंने बैकग्राउंड में बज रहे 'बेकरार करके' गाने के साथ इस खास सीक्वेंस में डांस करने का आइडिया मेकर्स के सामने रखा. यही नहीं उन्होंने इसके लिए डांस स्टेप्स की कोरियोग्राफी का जिम्मा भी खुद उठाया, जिसने फिल्म में पूरी तरह से इस सीन को बदल दिया और एंटरटेनिंग बनाया. अब शाहरुख खान द्वारा तैयार किए गए इम्प्रोवाइज्ड डांस मूव्स दर्शकों के बीच छा गए हैं. एक्टर के ये डांस स्टेप्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इंटरनेट पर मीम्स बन रहे हैं. शाहरुख ने एक बार फिर अपने टैलेंट से फैंस को हैरान कर दिया है. रोमांस किंग ने ना सिर्फ अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस किया, बल्कि अब उन्होंने अपनी कोरियोग्राफी से भी लोगों को अपनी डांसिंग स्किल्स का जलवा दिखाया है.
My Favourite Scene🔥❤️#JawanPrevueOn10July#JawanPrevue#Jawan#ShahRukhKhanpic.twitter.com/zYLoJXbdVG
जवान का धमाकेदार प्रीव्यू 'पठान' के बाद फैंस को शाहरुख की फिल्म 'जवान' का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के प्रीव्यू ने इसकी लोकप्रियता को एक अलग स्तर पहुंचा दिया है. अब 'जवान' को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट पहले से दोगुनी हो चुकी है. फिल्म के प्रीव्यू में फैंस को एक्शन और इमोशन्स दोनों देखने को मिले. प्रीव्यू का हर सीन ध्यान खींचने वाला था.
बॉलीवुड के बादशाह के फैंस के लिए 'जवान' बेहद खास होने वाली है. खास कर तब जब उन्हें पता चल चुका है कि किंग खान ने फिल्म में एक्टर के साथ-साथ कोरियोग्राफर की भूमिका भी निभाई है. SRK की ये मूवी 7 सितंबर 2023 को रिलीज होगी. 'जवान' एक पैन इंडिया फिल्म है. जो हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में रिलीज की जाएगी. इसका निर्देशन साउथ इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर एटली ने किया है.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.