एकता कपूर से पंगा, खेसारी लाल यादव पर लगाए गंभीर आरोप, कंट्रोवर्सी क्वीन हैं काजल राघवानी
AajTak
भोजपुरी क्वीन काजल राघवानी 20 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने कम उम्र में अपनी बड़ी पहचान बना ली है. काजल फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी पॉपुलर हैं. उन्हें जब भी अपनी बात कहनी होती है, वो सोशल मीडिया पर बयां कर देती हैं.
Happy Birthday Kajal Raghwani: भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने कम उम्र में अपनी बड़ी पहचान बना ली है. इन्हीं चंद पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक काजल राघवानी भी हैं. काजल ने महज 11 साल की उम्र से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. काजल प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. वो उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जिनकी लाइफ के साथ कई विवाद भी जुड़े हुए हैं.
एकता कपूर से लिया पंगा काजल फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. उन्हें जब भी अपनी बात कहनी होती है, वो इंटनेट पर बयां कर देती हैं. 2020 की बात है. काजल, एकता कपूर से पंगा लेने में नहीं हिचकीं और उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी बात रखी है. ये विवाद एकता की सीरीज 'XXX: Uncensored 2' को लेकर था, जो ALT Balaji पर रिलीज हुई थी. एकता पर आरोप था कि सीरीज के जरिए उन्होंने भारतीय सेना और उसकी वर्दी का अपमान किया है.
विवाद बढ़ा तो काजल राघवानी ने वीडियो शेयर करते हुए एकता को देश के जवानों का सम्मान करने की सलाह दे डाली.
शादीशुदा खेसारी से अफेयर एक समय था जब भोजपुरी गलियारों में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के प्रेम के चर्चे थे. पर इनकी प्रेम कहानी आगे नहीं बढ़ी और कुछ समय में ही इनका ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद काजल ने आरोप लगाया कि खेसारी उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. भोजपुरी स्टार होने की वजह से वो अपने फैंस से उन्हें गाली दिलवा रहे हैं. यहां तक एक्ट्रेस ने ये तक कह डाला कि किसी को इतना परेशान नहीं करना चाहिए कि वो सुसाइड कर ले. उन्होंने खेसारी को फ्रॉड का टैग भी दिया. वहीं खेसारी ने उन पर धोखा देने का आरोप लगाया. गुस्से में आकर काजल ने कहा कि क्या वो अपनी बीवी और बच्चे छोड़कर उनसे शादी करेंगे?
काजल राघवानी के आरोप सुनने के बाद सब मान बैठे थे कि अब ये कभी एक नहीं होंगे. पर लगता है कि 2023 इन दोनों स्टार्स के लिए बेहद अच्छा साल साबित हुआ. खेसारी के बर्थडे पर काजल ने पोस्ट शेयर करके अपने गिले-शिकवे मिटा दिए. कल तक जिन खेसारी को वो फ्रॉड बता रही थीं. अब वो उन्हें फिर से अपना सच्चा दोस्त बता रही हैं.
फेक MMS लीक कुछ समय काजल राघवानी फेक MMS वीडियो लीक को लेकर भी चर्चा में आई थीं. वीडियो सामने आने के बाद हर ओर उनकी कई बातें हुईं. पर उन्होंने कभी इस पर रिएक्ट नहीं किया.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?