एकता कपूर से पंगा, खेसारी लाल यादव पर लगाए गंभीर आरोप, कंट्रोवर्सी क्वीन हैं काजल राघवानी
AajTak
भोजपुरी क्वीन काजल राघवानी 20 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने कम उम्र में अपनी बड़ी पहचान बना ली है. काजल फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी पॉपुलर हैं. उन्हें जब भी अपनी बात कहनी होती है, वो सोशल मीडिया पर बयां कर देती हैं.
Happy Birthday Kajal Raghwani: भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने कम उम्र में अपनी बड़ी पहचान बना ली है. इन्हीं चंद पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक काजल राघवानी भी हैं. काजल ने महज 11 साल की उम्र से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. काजल प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. वो उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जिनकी लाइफ के साथ कई विवाद भी जुड़े हुए हैं.
एकता कपूर से लिया पंगा काजल फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. उन्हें जब भी अपनी बात कहनी होती है, वो इंटनेट पर बयां कर देती हैं. 2020 की बात है. काजल, एकता कपूर से पंगा लेने में नहीं हिचकीं और उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी बात रखी है. ये विवाद एकता की सीरीज 'XXX: Uncensored 2' को लेकर था, जो ALT Balaji पर रिलीज हुई थी. एकता पर आरोप था कि सीरीज के जरिए उन्होंने भारतीय सेना और उसकी वर्दी का अपमान किया है.
विवाद बढ़ा तो काजल राघवानी ने वीडियो शेयर करते हुए एकता को देश के जवानों का सम्मान करने की सलाह दे डाली.
शादीशुदा खेसारी से अफेयर एक समय था जब भोजपुरी गलियारों में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के प्रेम के चर्चे थे. पर इनकी प्रेम कहानी आगे नहीं बढ़ी और कुछ समय में ही इनका ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद काजल ने आरोप लगाया कि खेसारी उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. भोजपुरी स्टार होने की वजह से वो अपने फैंस से उन्हें गाली दिलवा रहे हैं. यहां तक एक्ट्रेस ने ये तक कह डाला कि किसी को इतना परेशान नहीं करना चाहिए कि वो सुसाइड कर ले. उन्होंने खेसारी को फ्रॉड का टैग भी दिया. वहीं खेसारी ने उन पर धोखा देने का आरोप लगाया. गुस्से में आकर काजल ने कहा कि क्या वो अपनी बीवी और बच्चे छोड़कर उनसे शादी करेंगे?
काजल राघवानी के आरोप सुनने के बाद सब मान बैठे थे कि अब ये कभी एक नहीं होंगे. पर लगता है कि 2023 इन दोनों स्टार्स के लिए बेहद अच्छा साल साबित हुआ. खेसारी के बर्थडे पर काजल ने पोस्ट शेयर करके अपने गिले-शिकवे मिटा दिए. कल तक जिन खेसारी को वो फ्रॉड बता रही थीं. अब वो उन्हें फिर से अपना सच्चा दोस्त बता रही हैं.
फेक MMS लीक कुछ समय काजल राघवानी फेक MMS वीडियो लीक को लेकर भी चर्चा में आई थीं. वीडियो सामने आने के बाद हर ओर उनकी कई बातें हुईं. पर उन्होंने कभी इस पर रिएक्ट नहीं किया.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.