!['इंसानियत धर्म या बॉर्डर को नहीं जानती', बाढ़ पर बॉलीवुड की चुप्पी पर Pak एक्ट्रेस Mehwish Hayat ने जताया दुख, बोलीं- हम तकलीफ...](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/mehvishb-sixteen_nine.png)
'इंसानियत धर्म या बॉर्डर को नहीं जानती', बाढ़ पर बॉलीवुड की चुप्पी पर Pak एक्ट्रेस Mehwish Hayat ने जताया दुख, बोलीं- हम तकलीफ...
AajTak
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात ने अब अपने देश में आई बाढ़ को लेकर बॉलीवुड सितारों की चुप्पी पर निराशा जताई है. मेहविश ने अपनी पोस्ट में लिखा की इंसानियत और तकलीफ कोई बॉर्डर नहीं जानती है. बॉलीवुड सेलेब्स पर अपनी पोस्ट को लेकर मेहविश हयात चर्चा में बनी हुई हैं. आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने और क्या कहा?
पाकिस्तान इस समय बाढ़ के कारण भारी तबाही से जूझ रहा है. इस बाढ़ ने पाकिस्तान में अचानक लाखों लोगों की जिंदगियों को तहस-नहस कर दिया है. कई लोग बेघर हो गए हैं. बाढ़ की वजह से पाकिस्तान के लाखों लोगों की जिंदगी उजड़ गई है. अपने देश में आई बाढ़ को लेकर अब पाकिस्तान की एक्ट्रेस मेहविश हयात ने, बॉलीवुड सितारों की खामोशी पर निशाना साधा है.
बॉलीवुड सितारों से निराश हैं मेहविश हयात
मेहविश हयात पाकिस्तानी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. हयात ने अब पाकिस्तान में आई बाढ़ को लेकर बॉलीवुड सितारों की चुप्पी पर निराशा जताई है. मेहविश ने अपनी पोस्ट में लिखा की इंसानियत और तकलीफ कोई बॉर्डर नहीं जानती है.
मेहविश हयात ने पाकिस्तान में आई बाढ़ पर बॉलीवुड की चुप्पी पर एक पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- बॉलीवुड सितारों की चुप्पी हैरान करने वाली है. पीड़ा कोई राष्ट्रीयता, जाति या धर्म नहीं जानती. उनके लिए यह दिखाने का इससे बेहतर मौका नहीं है कि वे राष्ट्रवादी राजनीति से ऊपर उठ सकते हैं और पाकिस्तान में अपने फैंस की परवाह कर सकते हैं. हम दर्द से गुजर रहे हैं और कुछ काइंड वर्ड्स बहुत मायने रखते हैं.
पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस हैं मेहविश हयात