इंडियन आइडल 12: ट्रोल्स के निशाने पर 17 साल की ये कंटेस्टेंट, जानें कौन हैं शनमुख प्रिया?
AajTak
शनमुख की मां म्यूजिक टीचर हैं. शनमुख के पिता वीणा और वायलिन बजाते हैं. 3 साल की उम्र में शनमुख को जब उनके पिता ने गुनगुनाते हुए देखा तभी उन्होंने बेटी को Carnatic क्लासिकल की तालीम देने का फैसला कर लिया था.
टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो इंडियन आइडल यूं तो कई वजहों से ट्रोल हो रहा है. पब्लिसिटी और टीआरपी में बने रहने के लिए शो पर कई तरह के आरोप भी लग रहे हैं. इस बीच शो की एक कंटेस्टेंट हैं जिन्हें सीजन 12 में सबसे ज्यादा ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है. यहां बात हो रही है 17 साल की शनमुख प्रिया की. शनमुख को सोशल मीडिया पर इस कदर हेट कमेंट्स मिल रहे हैं कि उन्हें अब प्रेशर फील होने लगा है. हेटर्स शनमुख के एलिमिनेशन की तक डिमांड करने लगे. इन सबके बावजूद शनमुख को जजों का पूरा सपोर्ट है और वे हर परफॉर्मेंस के साथ हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब देने की कोशिश करती हैं. शनमुख अपने बुलंद हौसलों को बनाए हुए हैं. चलिए जानते हैं कौन हैं शनमुख प्रिया.छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?