इंडियन आइडल की पॉपुलर होस्ट रहीं मिनी माथुर, वापसी पर बोलीं 'फिर से नहीं संभाल सकती'
AajTak
इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनिथिंग सेशन में मिनी माथुर ने एक फैन के इस सवाल का जवाब दिया है. मिनी ने कहा- 'उसे जन्म दिया, बड़ा किया और फिर उसे उड़ने के लिए छोड़ दिया. एक बच्चे को फिर से नहीं संभाल सकती'.
इंडियन आइडल 17 सालों से टेलीविजन इंडस्ट्री का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो बना हुआ है. इस शो की शुरुआत 2004 में हुई थी, जिसमें अमन वर्मा और मिनी माथुर होस्त के तौर पर नजर आए थे. इसके बाद मिनी ने 2007 और 2012 में हुसैन कुवाजेरवाला के साथ शो की होस्टिंग की थी. मिनी का होस्टिंग करने का अंदाज आज भी बेहद पसंद किया जाता है. लेकिन अब मौका मिलने पर भी मिनी इंडियन आइडल में होस्टिंग नहीं करना चाहती हैं. इसकी क्या वजह है एक्ट्रेस ने खुद इसका खुलासा किया है. इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनिथिंग सेशन में मिनी माथुर ने एक फैन के इस सवाल का जवाब दिया है. मिनी ने कहा- 'उसे जन्म दिया, बड़ा किया और फिर उसे उड़ने के लिए छोड़ दिया. एक बच्चे को फिर से नहीं संभाल सकती'.छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?