'इंडस्ट्री में खुद का अस्तित्व बनाया', ठुकराई अक्षय कुमार-शाहरुख खान की फिल्म, कंगना रनौत का खुलासा
AajTak
कंगना ने कहा- मुझे कई बड़ी फिल्मों के ऑफर्स आए. इस बीते एक दशक में मैंने न जाने कितनी बड़ी फिल्में रिजेक्ट कीं. मैं उन फिल्मों को करना चाहती थी जो कोई नहीं करना चाहता. जैसे 'इमरजेंसी' में इंदिरा गांधी का रोल मैंने अदा किया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस-सांसद कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन्स में बिजी चल रही हैं. ऐसे में वो मीडिया हाउसेस को इंटरव्यूज दे रही हैं. पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई ऐसी जानकारियां देती नजर आ रही हैं जिनके बारे में कोई नहीं जानता था. हाल ही में Aap Ki Adalat में बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने, शाहरुख खान की 'जीरो' और अक्षय कुमार की 'सिंह इज ब्लिंग' रिजेक्ट कर दी थी.
कंगना ने कही ये बात कंगना ने कहा- मुझे कई बड़ी फिल्मों के ऑफर्स आए. इस बीते एक दशक में मैंने न जाने कितनी बड़ी फिल्में रिजेक्ट कीं. मैं उन फिल्मों को करना चाहती थी जो कोई नहीं करना चाहता. जैसे 'इमरजेंसी' में इंदिरा गांधी का रोल मैंने अदा किया है. कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में एक रोल रिजेक्ट कर दिया था. शाहरुख खान की 'जीरो' का भी उन्हें ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था.
जब कंगना से पूछा गया कि क्या उन्होंने कोई अक्षय कुमार की भी फिल्म रिजेक्ट की तो इसपर एक्ट्रेस ने कहा- मुझे अक्षय ने 'सिंह इज ब्लिंग' में रोल ऑफर किया था. बतौर फीमेल एक्ट्रेस, मैंने इंडस्ट्री में अपना अस्तित्व खुद खड़ा किया है. कोई एक बूढ़ी महिला पर फिल्म नहीं बनाना चाहता था. जो हमारे देश की तीन बार प्रधानमंत्री बनीं (इंदिरा गांधी).
"मेरे जीवन में एक समय ऐसा भी आय़ा जब मैंने काम के लिए स्ट्रगल किया. पर 'क्वीन' के बाद मेरी जिंदगी बदल गई थी. मेरे पास बहुत ऑफर्स आ रहे थे, लेकिन मैं कुछ नहीं करना चाहती थी उस वक्त. साल 2006 में जब मैं स्ट्रगल कर रही थी तब तो मेरे साथ कोई काम भी नहीं करना चाहता था. कोई मुझे सेकेंड्री रोल तक नहीं दे रहा था. फिर जब साल 2014 में मेरी फिल्म 'क्वीन' हिट हुई तो काम की लाइन लग गई. मैंने उस वक्त सोचा कि मैं श्रीदेवी जी की तरह अपनी अलग फिल्में करूंगी. क्या आमिर खान मुझे मौका देंगे कि मैं अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस उन्हें दिखा सकूं? सलमान, बहुत ही बड़े स्टार हैं. वो मेरे अच्छा दोस्त भी हैं और आमिर भी एक अच्छे इंसान हैं."
बता दें कि एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया था कि रणबीर कपूर ने फिल्म 'संजू' के लिए उन्हें अप्रोच किया था. एक रोल भी ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया था. फिल्म में जर्नलिस्ट का रोल कंगना को मिल रहा था जो कि बाद में अनुष्का शर्मा ने निभाया था. कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.