![आर्यन खान ने 'मैं हूं न' स्टाइल में खिंचवाई फोटो, शाहरुख खान ने लुटाया प्यार, बोले- मुझ पर गया है](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/aryan_shah_rukh-sixteen_nine.jpg)
आर्यन खान ने 'मैं हूं न' स्टाइल में खिंचवाई फोटो, शाहरुख खान ने लुटाया प्यार, बोले- मुझ पर गया है
AajTak
आर्यन खान ने हाल ही में एक ब्रैंड के लिए फोटोशूट कराया है. वह पिछले कुछ समय से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हो गए हैं. आर्यन के फोटोशूट पर पापा शाहरुख खान का मजेदार कॉमेंट आया है. दरअसल, उन्होंने अपनी फिल्म 'मैं हूं न' की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जो उनके बेटे आर्यन खान के एक पोज से मेल खाती है.
शाहरुख खान का लाडला बेटा आर्यन खान इस समय सुर्खियों में आया हुआ है. इंस्टाग्राम पर आर्यन खान ने कुछ फोटोज पोस्ट की हैं जो एक बड़े ब्रैंड के लिए उन्होंने क्लिक कराई हैं. इस ब्रैंड को आर्यन खान एंडॉर्स कर रहे हैं. फैन्स आर्यन खान के स्टाइल और अंदाज पर फिदा हो रहे हैं. आर्यन खान के डैशिंग लुक की फैन्स तरीफ करते नहीं थक रहे हैं. फोटोज देखकर कहना पड़ेगा कि वाकई में आर्यन खान काफी स्टाइलिश लग रहे हैं. कुछ ही घंटों में आर्यन खान की इन फोटोज पर लाखों में लाइक्स आ गए. मां गौरी खान, पापा शाहरुख खान और बहन सुहाना खान ने कॉमेंट किए.
शाहरुख ने शेयर की थ्रोबैक फोटो पापा शाहरुख से तो आर्यन खान को एक्स्ट्रा प्यार मिलता दिखा. एक ओर जहां शाहरुख खान प्यार लुटाते नजर आए, वहीं दूसरी ओर फैन्स ने किंग खान की फिल्म 'मैं हूं न' का एक सीन शेयर करना शुरू कर दिया. शाहरुख खान की भी जैसे ही इसपर नजर पड़ी, उन्होंने स्क्रीनशॉट लेते हुए ट्विटर पर यह अपडेट शेयर किया. शाहरुख खान ने यह थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा, "मुझपर गया है, मेरा बेटा." दरअसल, इस फोटो में शाहरुख खान एक स्टील की ग्रिल से ऊपर होकर कूदते नजर आ रहे हैं. इसी तरह आर्यन खान भी एक फोटो में हाथ के सपोर्ट से साइड में कूदते दिख रहे हैं.
Mujh par gaya hai….my boy! https://t.co/FoYxxDI9Mv pic.twitter.com/YAwYMHkvUR
जानकारी के लिए बता दें कि आर्यन खान पिछले साल क्रूज ड्रग्स केस में फंसे थे. कुछ दिन इन्होंने जेल में भी बिताए, लेकिन अब शाहरुख खान के लाडले को एनसीबी की ओर से क्लीनचिट मिल चुकी है. आर्यन खान कुछ दिन तो पब्लिक की नजरों से दूर रहे, लेकिन फिर धीरे-धीरे इंडस्ट्री में पार्टीज अटेंड करते हुए स्पॉट होने लगे थे. साथ ही बहन सुहाना खान संग शूटिंग सेट पर भी इन्हें कई बार स्पॉट किया गया.
कुछ दिनों पहले ही आर्यन खान ने सोशल मीडिया पर वापसी की है. खुद की बहुत कम फोटोज वह शेयर करते नजर आते हैं, लेकिन जब भी वह फोटोज शेयर करते हैं, फैन्स इन्हें पसंद करने लगते हैं. इंटरनेट पर आर्यन खान की डैशिंग फोटोज से तहलका सा मच जाता है. पिछले महीने आर्यन खान ने भाई अबराम खान और बहन सुहाना खान संग कुछ फोटोज शेयर की थीं जो देखते ही देखते खूब वायरल हुई थीं. आर्यन खान ने जब ब्रैंड फोटोशूट की फोटोज शेयर कीं तो उसपर शाहरुख खान और गौरी खान का कॉमेंट काफी अच्छा था. बहन सुहाना खान ने भी भाई पर प्यार लुटाया था.