आर्थर रोड जेल में हाथ जोड़कर फैंस से मिले शाहरुख खान, वीडियो हुआ वायरल
AajTak
शाहरुख खान का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेटे से मिलने के बाद जब जेल से बाहर आ रहे होते हैं तो एक फैन उनके आगे हाथ जोड़ता है, जिसके बाद शाहरुख भी उनके सामने हाथ जोड़ते नजर आते हैं.
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान 21 अक्टूबर को बेटे आर्यन खान से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे थे. इस दौरान के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आए थे. इसके साथ ही शाहरुख खान का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेटे से मिलने के बाद जब जेल से बाहर आ रहे होते हैं तो एक फैन उनके आगे हाथ जोड़ता है, जिसके बाद शाहरुख भी उनके सामने हाथ जोड़ते नजर आते हैं. These few seconds are enough to tell you who is Shah Rukh Khan. Even in the face of such adversity. https://t.co/kQ3Ezk64x7 The grace of this man ❤️ The entire system failed to break him. One should learn to become like THE MAN @iamsrk .#ShahRukhKhan https://t.co/LGT24EtaLF In such hard times when people choose to ignore everyone, @iamsrk is being gentle and greeting people. That's his standard and humility. pic.twitter.com/Asp944zXJy If you can be dignified and graceful in a time of darkness, you are a superstar. Shah Rukh Khan is such a man. https://t.co/YBjulMbeoD
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?