'आपको टच करना चाहती हूं', Kartik Aaryan से फीमेल फैन की रिक्वेस्ट, Video
AajTak
हाल ही में कार्तिक आर्यन हिमाशल प्रदेश में थे. कार्तिक ने यहां अपने फैंस के साथ फोटोज भी क्लिक कराए. लेकिन फोटो क्लिक कराते हुए कार्तिक की एक फीमेल फैन ने उन्हें छूने की ख्वाहिश जताई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार्तिक संग फोटो क्लिक कराने के बाद एक्टर की फैन उनका हाथ टच करने लगती है और फिर हाथ मिलाने के लिए भी कहती है.
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड इंड्स्ट्री के मोस्ट चार्मिंग और फेवरेट एक्टर्स में शुमार हैं. कार्तिक की बड़ी फैन फॉलोइंग है. फैंस कार्तिक की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. कार्तिक का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़कियां कार्तिक संग अपने फैन मोमेंट को एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं. This is not a video… it’s a glimpse that proves that how @TheAaryanKartik makes every girl in the nation go weak in their knees. His female fans literally want to touch him for a mere seconds… this is pure stardom #KartikAaryan 💖❤️💋🥰❤️💖 pic.twitter.com/cpjR5TxHu5
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?