![आदिपुरुष में सैफ के लुक पर विवाद, हिंदू महासभा ने बताया 'आतंकी खिलजी'](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202210/saif_ali_khan_adipurush-sixteen_nine.jpg)
आदिपुरुष में सैफ के लुक पर विवाद, हिंदू महासभा ने बताया 'आतंकी खिलजी'
AajTak
आदिपुरुष के टीजर में सैफ अली खान का लुक एकदम अलग नजर आया है. यहां रावण के अवतार में सैफ के बाल छोटे हैं. उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहना है और काफी खूंखार नजर आ रहे हैं. पुष्पक विमान के बजाए सैफ को चमगादड़ जैसे दिखने वाले जीव पर उड़ते दिखाया गया है. इस लुक की निंदा हो रही है.
फिल्म आदिपुरुष का टीजर जबसे आया है इसपर विवाद शुरू हो गया है. सुपरस्टार प्रभास की इस फिल्म के टीजर में दिखे VFX को सोशल मीडिया यूजर्स ने खराब बताया. साथ ही इसका मजाक भी उड़ा रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि ये फिल्म लाइव एक्शन की जगह एनिमेटेड लग रही है. इसके अलावा सैफ अली खान के रावण अवतार को भी पसंद नहीं किया जा रहा है.
सैफ के रावण अवतार पर उठे सवाल
अब अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने फिल्म में सैफ अली खान के लुक की निंदा की है. उन्होंने कहा, 'भगवान शिव के अनन्य भक्त लंकापति रावण की भूमिका में दक्षिण भारत की फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान का चित्रण ऐसे किया गया है जैसे आतंकी खिलजी या चंगेज खान या औरंगजेब है. माथे पर ना हीं तिलक है ना ही त्रिपुंड. हमारे पौराणिक चरित्रों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं.'
इसके अलावा बीजेपी की प्रवक्ता और मालविका ने भी आदिपुरुष के बारे में बात की है. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिखा, 'वाल्मीकि के रावण, इतिहास के रावण, लंकाधिपति, महाशिव के भक्त जो 64 कलाओं में माहिर थे. जिन्होंने 9 ग्रहों को अपने सिहांसन में जड़वाया था. थाईलैंड के लोग कितनी खूबसूरती से रामायण के लिए नाचते हैं. तो फिर इस कार्टून को बनाने की क्या जरूरत थी. मैं मानती हूं कि ये सही में तैमूर का पिता है. बॉलीवुड के लोग कितने बेवकूफ हैं. थोड़ी सी रिसर्च भी नहीं कर सकते.'
आदिपुरुष के टीजर में सैफ अली खान का लुक एकदम अलग नजर आया है. यहां रावण के अवतार में सैफ के बाल छोटे हैं. उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहना है और काफी खूंखार नजर आ रहे हैं. पुष्पक विमान के बजाए सैफ को चमगादड़ जैसे दिखने वाले जीव पर उड़ते दिखाया गया है. उनका लुक सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया है. ट्विटर पर उनके लुक का मजाक तो बन ही रहा है, साथ ही यूजर्स का कहना है कि वह रावण के लुक को देखने के लिए काफी निराश हैं.
VFX पर उड़ा मजाक