आखिर क्यों हिट हो गई 'गदर2'? डायरेक्टर अनिल शर्मा बता रहे हैं इसकी 5 वजह
AajTak
Gadar2 इस साल उन फिल्मों की लिस्ट में शुमार है, जिसने ड्राई चल रहे बॉलीवुड इंडस्ट्री में पैसों की बारिश करा दी है. फिल्म ने सक्सेस के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा आज हमसे इस फिल्म की सक्सेस के पांच मूल कारण शेयर करने जा रहे हैं.
गदर2 जल्द ही अब जी सिनेमा में प्रीमियर किया जाएगा. थिएटर्स और डिजीटल प्लेटफॉर्म पर सक्सेस के सारे रेकॉर्ड तोड़ने के बाद अब फिल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने जा रहा है. फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने गदर 2 के सक्सेस के पांच मूल कारणों को शेयर किया है.
आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान गदर2 की सक्सेस के कारणों पर चर्चा की है. अनिल हमसे इसके पांच मुख्य कारण बताते हुए कहते हैं, 'जब मैं गदर2 की रिलीज के लिए तैयार था, तो मेरे आस-पास कई लोगों को यह यकीन नहीं था कि फिल्म इस कदर हिट होगी. किसी ने फिल्म पर भरोसा नहीं दिखाया था. अमूमन जब फिल्म पर भरोसा होता है, तो इसके साथ कोई फिल्म रिलीज नहीं होती है. जबकि गदर2 के साथ दो बड़ी और फिल्म रिलीज हो रही थी. इसके आने और गए दोनों हफ्तों में भी कुछ फिल्में रिलीज हो रही थी. टोटल छ हजार थिएटर्स में महज साढ़े तीन हजार थिएटर ही मिले थे. डिस्ट्रीब्यूटर, एक्जीबिटर्स, कलाकार, स्टूडियो किसी को भरोसा नहीं था कि फिल्म चलेगी. केवल पब्लिक को भरोसा था. मैंने भी बस उन्हीं के भरोसे पर अपनी बाजी लगाई थी.'
पहला कारण - गदर दिलों में बसी हुई थी मैं मानता हूं कि सबसे बड़ा कारण इसके रिलीज होने का यही था कि ये लोगों के दिलों में बसी हुई थी. मैं जब भी जहां जाता था, लोग मुझसे इसी की बातें किया करते थे. पिछले 20 साल में बस लोग यही पूछते थे कि गदर2 कब बनाओगे. हालांकि इस बीच मैंने कई सारी फिल्में भी की, लेकिन सबका सवाल केवल गदर2 की मेकिंग को लेकर ही होता था.
दूसरा कारण- इसकी सही कहानी का मिलना मैंने भी तय कर लिया था कि गदर 2 जब भी बनेगी, जब उसके लिए मुझे कहानी को जंचेगी. मैं नाम का इस्तेमाल कर इसकी आत्मा के साथ नहीं छेड़-छाड़ करने वाला. दूसरा कारण यही था कि गदर 2 के लिए मुझे भले बीस साल लग गए लेकिन सही कहानी मिल गई थी.
तीसरा कारण - सुपरमैन तारा सिंह का पाकिस्तान को फोड़ना मैं इसकी सक्सेस का तीसरा कारण ये मानता हूं कि पब्लिक को जबरदस्त एक्शन देखना था. वो रस्टिक और रियलिस्टिक एक्शन देखना चाहते थे. वो देखना चाहते थे कि तारा सिंह दोबारा पाकिस्तान जाकर क्या कमाल करते हैं. लाहौर जीरो पर तारा सिंह के पांव पड़ेंगे, तो फिर वो कैसे रिएक्ट करेगे. लोगों ने तारा सिंह को सुपरमैन मान लिया था. दर्शक के जानने की ख्वाहिश थी कि भरपूर एक्शन के साथ तारा सिंह पाकिस्तान के दुश्मनों को कैसे फोड़ता है.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?