![अमिताभ से रजनीकांत तक, स्क्रीन पर एक्टर्स की उम्र कैसे हुई आधी? शाहरुख ने की थी शुरुआत](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/66279346a57f4-amitabh-bachchan--shah-rukh-khan--rajinikanth-235357362-16x9.jpg)
अमिताभ से रजनीकांत तक, स्क्रीन पर एक्टर्स की उम्र कैसे हुई आधी? शाहरुख ने की थी शुरुआत
AajTak
'कल्कि 2898 AD' से अमिताभ बच्चन का किरदार हाल ही में रिवील किया गया. वीडियो में 81 साल के अमिताभ का यंग अवतार देखकर जनता दंग रह गई. आखिर इतने सीनियर एक्टर्स बिना बॉडी डबल के, अपनी रियल उम्र से आधी उम्र के कैसे हो जा रहे हैं? आइए बताते हैं क्या है ये जादू...
इस साल की सबसे बड़े इंडियन प्रोजेक्ट्स में गिनी जा रही फिल्म 'कल्कि 2898 AD' से अमिताभ बच्चन का किरदार हाल ही में रिवील किया गया. फिल्म में अमिताभ अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे हैं. टीजर वीडियो में 81 साल के अमिताभ का यंग अवतार देखकर जनता दंग रह गई.
वीडियो के हिसाब से फिल्म के ज्यादातर हिस्सों में वो अपनी रियल उम्र के हिसाब से उम्रदराज किरदार में दिखेंगे, मगर फ्लैशबैक में उनके जवान दिनों की कहानी भी नजर आएगी, जिसकी एक झलक देखकर ही जनता दंग रह गई. उनके इस किरदार की उम्र 40 साल से जरा भी ज्यादा नहीं लग रही, यानी उनकी रियल उम्र से आधी.
'कल्कि 2898 AD' में अमिताभ का यंग अवतार हूबहू वैसा ही दिख रहा है, जैसे वो अपनी पुरानी फिल्मों में दिखते थे. अमिताभ के इस यंग लुक ने कई सोशल मीडिया यूजर्स को इतना हैरान कर दिया कि उन्होंने ये भी पूछ डाला कि कहीं अमिताभ के किरदार के जवानी वाले पोर्शन में अभिषेक बच्चन तो नहीं हैं? यहां तक तो जनता का कन्फ्यूजन फिर भी जायज है क्योंकि आखिर अमिताभ के बेटे अभिषेक की शक्ल तो उनसे काफी मिलती ही है. लेकिन रजनीकांत के मामले में तो ऐसा भी नहीं कहा जा सकता न!
'थलाइवा' की भी घटाई जा चुकी है उम्र पिछले साल आई फिल्म 'जेलर' में फ्लैशबैक के सीन्स में सुपरस्टार रजनीकांत का यंग अवतार नजर आया, जिसे देखकर ऑडियंस जितनी खुश हुई, उतनी ही हैरान भी. इसमें रजनीकांत बिल्कुल वैसे ही दिख रहे थे जैसे वो जवानी में अपनी फिल्मों में नजर आते थे. रजनीकांत के लिए ये कोई नई बात भी नहीं है. लेकिन पहले उनकी फिल्मों में ये काम उनके मेकअप, विग और हेयरस्टाइल बदल कर किया जा रहा था. बाकी का काम कैमरा, लाइटिंग और फिल्टर्स से हो रहा था. मगर 'जेलर' में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. अब आप भी सोचने लगेंगे कि ये कमाल हो कैसे रहा है? आखिर इतने सीनियर एक्टर्स बिना बॉडी डबल के, अपनी रियल उम्र से आधी उम्र के कैसे हो जा रहे हैं?
डिजिटल डी-एजिंग का कमाल उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को अंग्रेजी में कहते हैं- एजिंग; और इसका उल्टा यानी उम्र घटने को कहा जाता है 'डी-एजिंग'. टेक्नोलॉजी हर दिन जो कुछ नए कमाल कर रही है उसका असर तो हम लोग रोजाना डीप-फेक और AI इमेज के जरिए देख ही रहे हैं. मगर इनके पहले से सिनेमा में एक तकनीक यूज की जाने लगी थी- डिजिटल डी-एजिंग. यानी स्क्रीन पर डिजिटली कैरेक्टर्स (या कह लीजिए एक्टर्स) की उम्र घटाना.
ये एक कॉम्प्लेक्स प्रोसेस है जिसमें एक्टर्स की पुरानी, जवानी के दिनों की फिल्मों या फुटेज के जरिए उनकी यंग इमेज निकाली जाती हैं. ऐसे एडवांस सॉफ्टवेर हैं जिनसे लाइट के रिफ्लेक्शन, एंगल और शेड्स के जरिए पूरा डाटा निकाल लिया जाता है. ये डाटा एक आर्टिफिशियल इमेज तैयार करता है, जो एक्टर की जवानी के दिनों की सूरत से मिलती है. फिर इसे कम्प्यूटर जेनरेटेड इमेज यानी CGI के जरिए इन्हें टच अप दिया जाता है, यंग बनाया जाता है. और फिर एक्टर्स के रियल एक्सप्रेशन जोड़े जाते हैं.