अब सेना के लिए बनी स्वदेशी मानव रहित मशीन गन, बिना नजर में आए करेगी दुश्मनों को ढेर
Zee News
Solar Gun: मेरठ के एमआईईटी कॉलेज के युवा साइंटिस्ट ने मानव रहित सोलर मशीन गन बनाई है. ये गन बिना दुश्मन की नजर में आए टारगेट पर गोलियां दागने में सक्षम है. इससे सैनिकों को काफी मदद मिलेगी.
नई दिल्ली. देश की सीमाओं पर आए दिन हो रहे हमलों और अपने सैनिकों की सुरक्षा के लिए मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजनियरिंग टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) कॉलेज के सहयोग से एक मानव रहित बॉर्डर सिक्योरिटी सिस्टम तैयार किया गया है. इस डिवाइस को मानव रहित सोलर मशीन गन नाम दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक ये सिस्टम बॉर्डर पर तैनात जवानों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आतंकियों का सामना करेगा. इसे एमआईईटी इंजीनियरिंग कॉलेज मेरठ के आईडिया इनोवेशन लैब में तैयार किया गया है. ये एक इलेट्रॉनिक मशीन गन है. इसे चलाने के लिए किसी इंसान की जरुरत नहीं होगी. इसका इस्तेमाल बेहद संवेदनशील बॉर्डर एरिया में आतंकियों का सामना करने के लिए किया जा सकेगा. इसमें लगे सेंसर कैमरे दुश्मनों पर दूर से नजर रख सकतें हैं. इसके अलावा आस-पास किसी तरह की आहट होने पर यह मानव रहित गन सैनिकों को चौकन्ना करने के साथ दुश्मनों पर गोलियों की बौछार भी करने में सक्षम है.