![Zomato के IPO को सेबी की हरी झंडी, इश्यू होंगे इतने नए शेयर, मिड-जुलाई तक लिस्टिंग मुमकिन](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202107/zomato_four_1-sixteen_nine.jpg)
Zomato के IPO को सेबी की हरी झंडी, इश्यू होंगे इतने नए शेयर, मिड-जुलाई तक लिस्टिंग मुमकिन
AajTak
फूड डिलिवरी कंपनी Zomato के आईपीओ को सेबी ने मंजूरी दे दी है. कंपनी का IPO जुलाई के मध्य तक लॉन्च हो सकता है. जानिए इस आईपीओ से जुड़ी खास बातें...
फूड डिलिवरी कंपनी Zomato के आईपीओ को सेबी ने मंजूरी दे दी है. कंपनी का IPO जल्द लॉन्च हो सकता है और इसके जुलाई के मध्य तक लिस्ट होने की संभावना है. कंपनी का शेयर BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होगा. जानिए इस आईपीओ से जुड़ी खास बातें. (All Photos : Files/Getty) Zomato का आईपीओ 8,250 करोड़ रुपये का होगा. कंपनी ने IPO के लिए इसी साल अप्रैल में सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) जमा कराया था. किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने से पहले ये दस्तावेज सेबी के पास जमा कर मंजूरी लेनी होती है. (Photo : Getty) IPO लाने के लिए Zomato ने अप्रैल में खुद को एक निजी प्राइवेट कंपनी से पब्लिक कंपनी में बदलने का काम किया. इसलिए कंपनी ने अपना नाम भी Zomato Limited बदलकर Zomato Private Limited कर लिया है.More Related News
![](/newspic/picid-1269750-20250214064119.jpg)
अधिकारी भीड़ को काबू करने के लिए बैंक के बाहर खड़े लोगों को कूपन दे रहे हैं, ताकि वे अपने लॉकर खोल सके. हालांकि जिन लोगों के पैसे अकाउंट में जमा हैं, उन्हें पैसे निकालने की अनुमति नहीं है. कुछ लोगों की तो सैलरी अभी हाल ही में आई और वे पैसे भी नहीं निकाल पाए थे. उन्हें भी पैसे निकालने का परमिशन नहीं दिया गया है.