Yes Bank के स्टॉक में तेजी, दो साल के बाद बैंक के लिए गुड न्यूज!
AajTak
यस बैंक का शेयर बीएसई (BSE) पर पिछले सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को 13.63 रुपये पर बंद हुआ था. आज जैसे ही बाजार खुला, यस बैंक का शेयर उछलकर 14.25 रुपये तक पहुंच गया. कारोबार के दौरान इसमें और तेजी आई.
प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) का शेयर सोमवार को बाजार की गिरावट के बाद भी बढ़त में रहा. मार्च तिमाही में बैंक का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस बढ़िया रहने से शेयर बाजार (Share Market) में मदद मिली. इसके चलते आज दिन के कारोबार में एक समय यस बैंक का शेयर (Yes Bank Share) 6 फीसदी तक चढ़ गया. हालांकि यह तेजी बहुत देर तक बरकरार नहीं रह पाई.
दिन में यहां तक चढ़ा स्टॉक
यस बैंक का शेयर बीएसई (BSE) पर पिछले सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को 13.63 रुपये पर बंद हुआ था. आज जैसे ही बाजार खुला, यस बैंक का शेयर उछलकर 14.25 रुपये तक पहुंच गया. कारोबार के दौरान इसमें और तेजी आई, जिसके दम पर एक समय यह स्टॉक करीब 6 फीसदी की छलांग लगाकर 14.51 रुपये के दिन के हाई लेवल पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान इसने 13.65 रुपये का लो लेवल भी छुआ. अंत में यस बैंक स्टॉक (Yes Bank Stock) 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 13.80 रुपये पर बंद हुआ.
मार्च तिमाही में इतना मुनाफा
यस बैंक को मार्च 2022 में समाप्त हुई तिमाही में 367 करोड़ रुपये का बंपर मुनाफा हुआ. इससे ठीक एक साल पहले यानी मार्च 2021 तिमाही में यस बैंक को 3,788 करोड़ रुपये का भारी-भरकम घाटा हुआ था. दिसंबर 2021 में समाप्त हुई तिमाही में बैंक को 266 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इस तरह पिछली तिमाही में दिसंबर की तुलना में बैंक का मुनाफा 37.9 फीसदी बढ़ गया.
बैड लोन प्रोविजन भी हुआ कम
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...