WTC Final Rahul Dravid: 'ICC ट्रॉफी जीतने का प्रेशर...', WTC फाइनल से पहले हेड कोच द्रविड़ का बड़ा बयान
AajTak
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होनी है. इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. द्रविड़ ने कहा कि भारतीय टीम पर आईसीसी खिताब जीतने का दबाव नहीं है. द्र
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाना है. भारतीय टीम ने 10 सालों से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है, ऐसे में फाइनल मैच जीतकर वह इस सूखे को खत्म करना चाहेगी.
फाइनल मुकाबले से दो दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. इस दौरान द्रविड़ ने जोर देकर कहा कि भारतीय टीम पर आईसीसी खिताब जीतने का दबाव नहीं है. द्रविड़ ने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की भी जमकर तारीफ की. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची है. साल 2021 में साउथम्पटनन में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत न्यूजीलैंड से हार गया था.
Lights 💡 Camera 📸 Headshots ✅#TeamIndia | #WTC23 pic.twitter.com/9G34bFfg78
यह दो सालों की मेहनत का फल: द्रविड़
द्रविड़ ने कहा, 'बिल्कुल नहीं, हम आईसीसी ट्रॉफी को लेकर कोई दबाव महसूस नहीं करते हैं, बेशक, ट्रॉफी जीतना अच्छा रहेगा. आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के काबिल होना अच्छा है. यह 2 साल के मेहनत का फल है जो आपको यहां तक लाई है. इस दौरान बहुत सारी पॉजिटिव चीजें देखने को मिली है. ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतना, इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ करना.'
क्लिक करें- 'सॉफ्ट सिग्नल' की छुट्टी, हेलमेट... WTC फाइनल में इस बार दिखेंगी ये नई चीजें
रविवार को जो कुछ हुआ, उसे भारतीय फैन्स भविष्य में कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे. इस एक दिन में सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम को 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. इस दौरान एक मुकाबला तो ऐसा रहा है, जिसके हारते ही भारतीय टीम एक बड़ा खिताब जीतने से चूक गई. बता दें कि इन 3 हार में एक भारतीय सीनियर टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में मिली है.