AUS Vs IND 3rd Test Preview: गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को करना होगा पलटवार, छोड़नी होंगी ये 5 कमजोरियां
AajTak
IND vs AUS, 3rd Test Gabba: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में होना है. इस मुकाबले में टीम इंडिया को एडिलेड टेस्ट की 5 चीजें सुधारनी होंगी. आखिर वो 5 चीजें क्या हैं, आइए आपको बताते हैं.
India Vs Australia 3rd Test 2024 Preview: पिंक टेस्ट में 10 विकेट से शर्मनाक हार से उबरने के बाद रोहित शर्मा के नेतृत्व में अब टीम इंडिया ब्रिस्बेन पहुंच चुकी है. जहां 14 दिसंबर से भारतीय टीम गाबा स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेलने उतरेगी. यह मुकाबला सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा. वहीं टॉस 5 बजकर 20 मिनट पर होगा.
एडिलेड टेस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, ओपनर्स (यशस्वी जायसवाल), तीसरे तेज गेंदबाज हर्षित राणा और स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन इस मुकाबले में फ्लॉप रहे थे. ऐसे में टीम इंडिया को अगर ब्रिस्बेन के गाबा में वापसी करनी है तो ये पांच फैक्टर सुधारने होंगे.
1: रोहित को दिखाना होगा धांसू कम बैक: खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित ने पिछली 12 पारियों में केवल एक अर्धशतक (52) के साथ महज 142 रन बनाए हैं. वो अपने बेटे अहान के जन्म के बाद टीम में शामिल हुए, लेकिन एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में केवल 9 रन बनाए. वही छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. पहले उन्हें फुलर डिलीवरी पर एलबीडब्लू करार दिया गया, जबकि दूसरे प्रयास में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई पैट कमिंस की लेंथ बॉल पर बोल्ड हो गए.
2: कोहली का गाबा में चलना जरूरी: कोहली ने पर्थ में शतक के साथ अपने 16 महीने के शतक के सूखे को समाप्त किया, ऐसा लगा कि किंग कोहली की वापसी हो गई है. लेकिन पिंक बॉल टेस्ट में वो पहले दूसरी स्लिप में और फिर विकेटकीपर के हाथों में कैच हाउट हो गए. दोनों पारियों को मिलाकर वह 18 रन ही बना सके. कोहली को गाबा में दम दिखाना होगा.
3: राहुल-यशस्वी से उम्मीदें: केएल राहुल ने पर्थ टेस्ट में रोहित की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल संग ओपनिंग की. राहुल ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी 26 तो दूसरी पारी में 77 रनों की पारी खेली. जायसवाल ने पहली पारी में 0 पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में 161 रनों की शानदार पारी खेली थी. उस मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट पारी में 200 रन बनाने वाली पहली भारतीय ओपनर जोड़ी बन गई थी. कुल मिलाकर ऐसा पहली बार हुआ. दोनों ने पहले विकेट के लिए 201 रन जोड़े.
लेकिन एडिलेड टेस्ट में दोनों ही लंबी पार्टनरशिप नहीं कर सके. एडिलेड टेस्ट में यशस्वी तो पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. दूसरी पारी में उन्होंने 24 रन बनाए. वहीं केएल राहुल ने एडिलेड टेस्ट में पहली पारी में 37 तो दूसरी में 7 रन बनाए. दोनों ही पारियों में दोनों ही ओपनर्स के बीच 0 और 12 रन की पार्टनरशिप की. गाबा में टीम इंडिया को सीरीज में 2-1 से वापसी करनी है तो पर्थ की दूसरी पारी जैसी ओपनिंग पार्टनरशिप की दरकार होगी.
रविवार को जो कुछ हुआ, उसे भारतीय फैन्स भविष्य में कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे. इस एक दिन में सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम को 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. इस दौरान एक मुकाबला तो ऐसा रहा है, जिसके हारते ही भारतीय टीम एक बड़ा खिताब जीतने से चूक गई. बता दें कि इन 3 हार में एक भारतीय सीनियर टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में मिली है.