IND vs AUS 3rd Test: 'मोहम्मद सिराज को रोके भारत...', जश्न मनाने के तरीके पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल, साधा निशाना
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर का मानना है कि मोहम्मद सिराज में अंपायर के फैसले का इंतजार किए बिना समय से पहले विकेट लेने का जश्न मनाने की आदत है. टेलर का कहना है कि भारतीय टीम में उनके सीनियर साथियों को इस मुद्दे पर इस तेज गेंदबाज से बात करनी चाहिए, क्योंकि ऐसा करना बुरा लगता है. टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं.
Former Australian captain Mark Taylor on Mohammed Siraj: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें फिलहाल 1-1 से बराबरी पर हैं. इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सुर्खियों में हैं. दरअसल, मैदान में उनकी आक्रामकता पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने सवाल खड़े किए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर का मानना है कि मोहम्मद सिराज में अंपायर के फैसले का इंतजार किए बिना समय से पहले विकेट लेने का जश्न मनाने की आदत है. भारतीय टीम में उनके सीनियर साथियों को इस मुद्दे पर इस तेज गेंदबाज से बात करनी चाहिए, क्योंकि ऐसा करना बुरा लगता है.
The end of a sensational innings! 🗣️#AUSvIND pic.twitter.com/kEIlHmgNwT
'जश्न मनाने के लिए अपने साथियों की तरफ दौड़ पड़ते हैं'
टेलर ने कहा कि सिराज को जब लगता है कि उन्होंने बल्लेबाज को आउट कर दिया है तो वह अंपायर का फैसला आने से पहले ही जश्न मनाने के लिए अपने साथियों की तरफ दौड़ पड़ते हैं.
टेलर ने नाइन न्यूज से कहा,‘जहां तक मोहम्मद सिराज का सवाल है तो मैं चाहूंगा कि उनकी टीम के सीनियर साथी उनसे बात करें. ट्रेविस हेड के साथ जो हुआ उसके बारे में इतना नहीं, बल्कि इस चीज को लेकर उनसे बात की जानी चाहिए कि जब उन्हें लगता है कि उन्होंने बल्लेबाज को आउट कर दिया है तो वह अंपायर का फैसला देखने के लिए पलटते नहीं है और जश्न मनाना शुरू कर देते हैं. मुझे लगता है कि यह उनके और खेल के लिए अच्छा नजारा नहीं होता है.’
रविवार को जो कुछ हुआ, उसे भारतीय फैन्स भविष्य में कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे. इस एक दिन में सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम को 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. इस दौरान एक मुकाबला तो ऐसा रहा है, जिसके हारते ही भारतीय टीम एक बड़ा खिताब जीतने से चूक गई. बता दें कि इन 3 हार में एक भारतीय सीनियर टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में मिली है.