WTC Final Equation: भारत को हराने वाला न्यूजीलैंड फाइनल की रेस से बाहर, इंग्लैंड ने कर दिया 'खेल'
AajTak
न्यूजीलैंड फाइनल की रेस अब पूरी तरह बाहर हो गया है. न्यूजीलैंड यदि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच जीत भी लेता है तो उसे कोई फायदा नहीं मिलेगा. अब WTC फाइनल की रेस में सिर्फ चार टीमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका बची हैं.
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में खेला गया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को 323 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 583 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 259 रनों पर ही सिमट गई. इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है.
न्यूजीलैंड फाइनल की रेस से बाहर
इंग्लैंड की न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही. साथ ही 2007-08 के बाद न्यूजीलैंड की धरती पर इंग्लैंड की पहली सीरीज जीत है. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर से हैमिल्टन में खेला जाएगा. इस हार के चलते न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में तगड़ा झटका लगा है.
England take an unassailable 2-0 lead in the series with a big win in Wellington 💥#WTC25 | #NZvENG 📝: https://t.co/7v7q9gnPSA pic.twitter.com/ivZSW5x5wy
न्यूजीलैंड WTC फाइनल की रेस अब पूरी तरह बाहर हो गया है. न्यूजीलैंड यदि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच जीत भी लेता है तो उसे कोई फायदा नहीं मिलेगा. अब WTC फाइनल की रेस में सिर्फ चार टीमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका बची हैं. इंग्लैंड पहले ही फाइनल की रेस से बाहर हो गया था, लेकिन इस जीत के बाद उसने अंकतालिका में न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ दिया है. अब इंग्लैंड 45.24 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें नंबर पर आ गया है. फाइनल मुकाबला जून 2025 में क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाना है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का ये तीसरा चक्र
रविवार को जो कुछ हुआ, उसे भारतीय फैन्स भविष्य में कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे. इस एक दिन में सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम को 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. इस दौरान एक मुकाबला तो ऐसा रहा है, जिसके हारते ही भारतीय टीम एक बड़ा खिताब जीतने से चूक गई. बता दें कि इन 3 हार में एक भारतीय सीनियर टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में मिली है.