Sachin Tendulkar Vs Joe Root: सचिन तेंदुलकर और जो रूट में कौन महान? 151 टेस्ट तक के आंकड़े कर देंगे हैरान
AajTak
इंग्लैंड के जो रूट इस समय अपने करियर के टॉप पर हैं. ऐसा माना जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर के सर्वकालिक टेस्ट रिकॉर्ड को पार कर जाएंगे. उनको तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. रूट अपने करियर में अब तक 151 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. ऐसे में देखते हैं कि इतने मैचों के बाद दोनों बल्लेबाजों में किसका करियर ज्यादा बेहतर है?
Sachin Tendulkar Vs Joe Root Test Stats: स्टार इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट के हालिया फॉर्म को देखा जाए तो उनकी तुलना अब महान सचिन तेंदुलकर से की जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में अगर कोई सचिन का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ सकता है तो वह रूट हैं. इंग्लैंड की कप्तानी बेन स्टोक्स को सौंपने के बाद रूट अपनी पूरी एनर्जी बल्लेबाजी पर लगा रहे हैं. उसके बाद उनके आंकड़े भी बदल गए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक लगाने के साथ ही रूट के 151 मैचों में 12,886 रन हो गए हैं. जिससे वह सर्वकालिक रन बनाने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर आ गए हैं. वह दूसरे नंबर पर मौजूद रिकी पोंटिंग से सिर्फ 492 रन पीछे हैं.
This is how good Joe Root is. pic.twitter.com/czReqwp8Wh
दरअसल, 2021 से रूट शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने 54 टेस्ट में 56.25 के एवरेज और 19 शतकों के साथ 5,063 रन बनाए हैं. वहीं, सचिन तेंदुलकर टेस्ट में 50 से अधिक शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक, 15,921 रनों के रिकॉर्ड के साथ संन्यास लिया.
अब देखते हैं 151 टेस्ट मैचों के बाद दोनों बल्लेबाजों के आंकड़े कैसे हैं -
151 टेस्ट के बाद रूट vs तेंदुलकर अपने करियर के 151वें टेस्ट तक रूट ने तेंदुलक,र से 30 ज्यादा पारियां खेलीं और 12,886 रन बनाए, जो भारतीय महान बल्लेबाज के 11,939 रनों से अधिक हैं. वहीं तेंदुलकर का एवरेज 54.02 है, जबकि रूट का 50.93 है. जबकि रूट के नाम कम शतक (39 vs 36) हैं. दूसरी ओर रूट ने इतने ही मैचों में ज्यादा अर्धशतक (64 बनाम 49) बनाए हैं.
रविवार को जो कुछ हुआ, उसे भारतीय फैन्स भविष्य में कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे. इस एक दिन में सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम को 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. इस दौरान एक मुकाबला तो ऐसा रहा है, जिसके हारते ही भारतीय टीम एक बड़ा खिताब जीतने से चूक गई. बता दें कि इन 3 हार में एक भारतीय सीनियर टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में मिली है.