IND vs AUS 2nd Test Highlights: पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया की कहानी हुई टांय-टांय फिस्स... इन 5 वजहों से हारे मैच
AajTak
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में 295 रनों की जीत दर्ज की थी. ऐसे में भारतीय फैन्स को उम्मीद थी कि एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में भी उनकी टीम शानदार प्रदर्शन करेगी. लेकिन यहां पर भारतीय टीम जीत की कहानी नहीं लिख पाई.
IND vs AUS 2nd Test Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. मुकाबले के तीसरे दिन (8 दिसंबर) ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ19 रनों का टारगेट मिला था, ऐसे में उसके लिए जीत महज औपचारिकता रह गई थी. अब दोनों टीमों के सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.
भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में 295 रनों की जीत दर्ज की थी. ऐसे में भारतीय फैन्स को उम्मीद थी कि एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में भी उनकी टीम शानदार प्रदर्शन करेगी. लेकिन यहां पर रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम जीत की कहानी नहीं लिख पाई. इस मैच में भारतीय टीम किन वजहों से हारी, इस पर नजर डालते हैं...
Australia win the second Test and level the series.#TeamIndia aim to bounce back in the third Test. Scoreboard ▶️ https://t.co/upjirQCmiV#AUSvIND pic.twitter.com/Tc8IYLwpan
1. पूरे मुकाबले में खेले 81 ओवर: इस मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 81 ओवर खेल सके. भारतीय टीम पहली पारी में 180 और दूसरी पारी में 175 रन ही बना सकी. यदि पहली पारी में कम से कम 300 रन बनाए होते तो काफी फायदा मिलता. लेकिन यहां तो दोनों पारियों को मिलाकर भारतीय टीम 355 रन बना सकी. ऐसे में जीत की उम्मीद कैसे कर सकेंगे.
2. हिटमैन के बल्ले से नहीं निकले रन: कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से पर्थ टेस्ट में नहीं खेले थे. अब इस मुकाबले में उन्होंने वापसी की थी. हालांकि हिटमैन दोनों पारियों में नाकाम रहे. रोहित पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 6 रन बना सके. रोहित इस मुकाबले में छठे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे, लेकिन उनका ये फैसला सटीक नहीं बैठा. रोहित ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए.
3. अश्विन का सही से नहीं हुआ यूज: इस मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर की जगह अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया गया, हालांकि उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा. अश्विन का इस मैच में सही से इस्तेमाल भी नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान वो काफी देर से गेंदबाजी करने आए. अश्विन ने 18 ओवर्स फेंके, जिसमें उन्होंने 53 रन देकर एक विकेट लिया. बल्ले से अश्विन ने पहली पारी में 22 और दूसरी पारी में सात रन बनाए.
रविवार को जो कुछ हुआ, उसे भारतीय फैन्स भविष्य में कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे. इस एक दिन में सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम को 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. इस दौरान एक मुकाबला तो ऐसा रहा है, जिसके हारते ही भारतीय टीम एक बड़ा खिताब जीतने से चूक गई. बता दें कि इन 3 हार में एक भारतीय सीनियर टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में मिली है.