Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की कोचिंग में नहीं दिख रहा स्वैग... पांच महीने में हुई 5 बड़ी 'फजीहत'
AajTak
गौतम गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बने थे. उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली थी. बतौर कोच गंभीर का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है. गंभीर की कोचिंग में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में पिछड़ती नजर आ रही है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला गया था. गुलाबी बॉल से खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को महज 19 रनों का टारगेट मिला था. भारतीय टीम की इस हार के चलते पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर (शनिवार) से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाना है.
गंभीर पर उठ रहे सवाल.. फाइनल की रेस में पिछड़ी टीम
एडिलेड टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर फैन्स सवाल उठा रहे हैं. गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बने थे. उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली थी. हालांकि बतौर कोच गंभीर का प्रदर्शन खास नहीं रहा है. भारतीय टीम गंभीर की कोचिंग में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में फाइनल की रेस में पिछड़ती नजर आ रही है. देखा जाए तो गंभीर की कोचिंग में लगभग पांच महीने में ही भारतीय टीम को 5 बड़ी 'फजीहत' झेलनी पड़ी है...
With the #AUSvIND series tied, the mission to seal the #BorderGavaskarTrophy, and a spot in the #WTC2025 final continues for #TeamIndia! 🇮🇳 All eyes are now on the Gabba. Kya iss baar, fir tootega #GabbaKaGhamand?#AUSvINDOnStar 3rd Test 👉 SAT 14 DEC, 5.20 AM on Star Sports 1! pic.twitter.com/vTrmzyC4CA
1. बतौर कोच गौतम गंभीर की भारतीय टीम के लिए पहली सीरीज श्रीलंका में थी. भारतीय टीम ने जुलाई 2024 में श्रीलंका दौरा किया था. उस दौरे पर भारतीय टीम ने टी20 सीरीज 3-0 से जीती थी, लेकिन वनडे सीरीज में उसे 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. 27 साल बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज गंवाई. इससे पहले अगस्त 1997 में हारे थे.
2. गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर चारों खाने चित हो गई. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम पहली पारी में 46 रनों पर ही सिमट गई. टेस्ट इतिहास में अपने घर पर भारत का ये सबसे कम स्कोर रहा. भारतीय टीम को उस मुकाबले में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी. 19 साल बाद भारतीय टीम एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में टेस्ट मैच हारी.
रविवार को जो कुछ हुआ, उसे भारतीय फैन्स भविष्य में कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे. इस एक दिन में सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम को 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. इस दौरान एक मुकाबला तो ऐसा रहा है, जिसके हारते ही भारतीय टीम एक बड़ा खिताब जीतने से चूक गई. बता दें कि इन 3 हार में एक भारतीय सीनियर टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में मिली है.