Mohammed Siraj Travis Head Penalised: मोहम्मद सिराज को तगड़ा झटका, ICC ने दी सजा, ट्रेविस हेड को यूं ही छोड़ दिया!
AajTak
ICC ने मोहम्मद सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. सिराज को यह सजा मैच में ट्रेविस हेड से भिड़ने के कारण मिली है. एडिलेड टेस्ट के दौरान दोनों के बीच नोकझोंक देखने को मिली थी. हेड को आउट करने के बाद सिराज ने उन्हें गुस्से में आंखें दिखाई और पवेलियन लौटने का इशारा किया था. हेड ने भी पवेलियन लौटते समय सिराज से कुछ कहा.
Mohammed Siraj Travis Head Penalised: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला गया. इस पिंक बॉल टेस्ट में कंगारू टीम 10 विकेट से जीती. मुकाबले के बाद अब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को तगड़ा झटका लगा है. ICC ने उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है.
सिराज को यह सजा मैच में ट्रेविस हेड से भिड़ने के कारण मिली है. जबकि आईसीसी ने ट्रेविस हेड पर कोई जुर्माना नहीं लगाया और उन्हें यूं ही छोड़ दिया. हालांकि आईसीसी ने सिराज और हेड दोनों को 1-1 डिमेरिट पॉइंट दिया है.
आईसीसी ने कहा, 'सिराज और हेड को अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में 1-1 डिमेरिट अंक दिया गया है, जो पिछले 24 महीने में उनका पहला अपराध है.'
24 महीने में सिराज और हेड की पहली गलती थी, इसलिए किसी पर भी मैच का बैन नहीं लगा. दोनों 14 दिसंबर से शुरू होने वाले ब्रिसबेन टेस्ट में खेल सकते हैं.
मैच के दौरान दोनों के बीच हुई थी नोकझोंक
बता दें कि एडिलेड टेस्ट के दौरान सिराज और हेड के बीच नोकझोंक देखने को मिली थी. हेड को आउट करने के बाद सिराज ने उन्हें गुस्से में आंखें दिखाई और पवेलियन लौटने का इशारा किया था. हेड ने भी पवेलियन लौटते समय सिराज से कुछ कहा.
रविवार को जो कुछ हुआ, उसे भारतीय फैन्स भविष्य में कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे. इस एक दिन में सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम को 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. इस दौरान एक मुकाबला तो ऐसा रहा है, जिसके हारते ही भारतीय टीम एक बड़ा खिताब जीतने से चूक गई. बता दें कि इन 3 हार में एक भारतीय सीनियर टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में मिली है.