WTC Final Ind vs Aus: चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया पर हुई पैसों की बरसात, टीम इंडिया को भी मिले करोड़ों
AajTak
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के खिलाफ 209 रनों से जीत हासिल की. विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया और उपविजेता भारत को प्राइज मनी के तौर पर करोड़ों रुपये मिले हैं.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (IPL) के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लंदन के ओवल मैदान में खेले गए मुकाबले के पांचवें दिन भारत को जीत के लिए कुल 280 रनों की जरूरत थी, लेकिन उसके बाकी के सात विकेट लंच से पहले ही गिर गए.
इस हार के साथ ही भारतीय टीम का WTC खिताब जीतने का सपना फिर टूट गया है. साल 2021 में साउथम्पटन में खेले गए WTC के पहले सीजन के फाइनल मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से हरा दिया था. उस मैच में कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा के हाथों में था. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार WTC का टाइटल जीता है.
The first team to win all the ICC Men's titles 👏#WTC23 | #AUSvIND pic.twitter.com/wo1Y6la2Lx
भारत को मिले इतने करोड़ रुपये
WTC में शामिल टीमों के लिए आईसीसी की ओर से प्राइज मनी का पहले ही ऐलान कर दिया गया था. आईसीसी ने 9 टीमों के बीच 31 करोड़ से अधिक की इनाम राशि बांटी है. विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को 1.6 मिलियन डॉलर (लगभग 13.2 करोड़ रुपये) रुपये मिले हैं. वहीं उपविजेता रही टीम इंडिया को इनामी राशि के तौर पर 8 लाख डॉलर (लगभग 6.5 करोड़ रुपये) प्राप्त हुए.
दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका को ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 टेबल में तीसरा स्थान हासिल करने के लिए 450,000 डॉलर (लगभग 3.72 करोड़ रुपये) मिले. वहीं चौथे स्थान पर रही इंग्लैंड को 350000 डॉलर (लगभग2.89 करोड़ रुपये) प्राप्त हुए.
रविवार को जो कुछ हुआ, उसे भारतीय फैन्स भविष्य में कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे. इस एक दिन में सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम को 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. इस दौरान एक मुकाबला तो ऐसा रहा है, जिसके हारते ही भारतीय टीम एक बड़ा खिताब जीतने से चूक गई. बता दें कि इन 3 हार में एक भारतीय सीनियर टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में मिली है.