
Vladimir Putin Lifestyle: इतनी है पुतिन की सैलरी, पर लाइफस्टाइल कर देगी हैरान, देखें तस्वीरें
AajTak
क्रेमलिन के हिसाब से पुतिन को 1.05 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है, हालांकि कुछ अन्य स्रोत उनकी सालाना सैलरी 1.80 करोड़ रुपये बताते हैं. इसके मुकाबले भारत के प्रधानमंत्री को साल भर में 20 लाख रुपये से भी कम मिलते हैं. फिर भी पुतिन की लाइफस्टाइल हैरान करने वाली है.
रूस के राष्ट्रपति (Russian President) व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) यूक्रेन पर हमला करने के बाद से विवादों में घिरे हुए हैं. इस हमले के बाद अमेरिका और उसके सहयोगी देश रूस के ऊपर कई प्रतिबंध लगा चुके हैं. यूरोपीय संघ (EU), कनाडा (Canada) और अमेरिका (US) आदि अब पुतिन के ऊपर भी कई तरह के प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर चुके हैं. हालांकि एक्सपर्ट लोगों की राय में पुतिन के ऊपर प्रतिबंध लगाने का कोई खास असर नहीं होने वाला है. इसका कारण पुतिन के पास बेहिसाब दौलत होना बताया जा रहा है, जिसके दम पर वह आलीशान जीवन व्यतीत करते हैं.
रूसी राष्ट्रपति के ऑफिस क्रेमलिन (Kremlin) पर यकीन करें तो पुतिन को 1.40 लाख डॉलर की सैलरी मिलती है. भारतीय रुपये में यह करीब 1.05 करोड़ रुपये हो जाता है. हालांकि लोकप्रिय हस्तियों के नेटवर्थ पर नजर रखने वाली बेवसाइट caknowledge के हिसाब से अभी पुतिन की सालाना सैलरी 2.40 लाख डॉलर यानी करीब 1.80 करोड़ रुपये है. इनके मुकाबले भारत के राष्ट्रपति (Indian President Salary) और प्रधानमंत्री (Narendra Modi Salary) की सैलरी मामूली हो जाती है. भारतीय राष्ट्रपति की सैलरी अभी 60 लाख रुपये सालाना है तो प्रधानमंत्री की सालाना सैलरी 20 लाख रुपये से भी कम है.
पुतिन अपने लग्जरी लाइफस्टाइल (Putin Lifestyle) को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं. उनके आलीशान सुपरयॉच (Putin Superyatch) की तो क्या ही कहने, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. खबरों के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति के पास 750 करोड़ रुपये का 'ग्रेसफुल (Graceful)' नामक सुपरयॉच है. इसे रूसी नौसेना के लिए परमाणु पनडुब्बी बनाने वाली कंपनी सेवमाश ने तैयार किया है और इंटीरियर-एक्सटीरियर को एच2 यॉच डिजाइन ने बनाया है. इस सुपरयॉच पर हेलीपैड, डाइनिंग एरिया, कॉकटेल बार जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. इसके सेलार में दुनिया भर की सबसे शानदार वाइन की 400 बोतलें रखी जाती हैं. यह कुछ समय से जर्मनी में पार्क था, लेकिन हमले के बाद प्रतिबंध लगने की आशंका में यह पहले ही जर्मनी से रवाना हो गया.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.