Virat Kohli 100th Test: मोहाली-बेंगलुरु में दर्शक लेकिन विराट कोहली के 100वें टेस्ट में नहीं, खड़े हुए सवाल
AajTak
विराट कोहली मोहाली टेस्ट में इतिहास रचेंगे. विराट कोहली जब अपना 100वां टेस्ट खेल रहे होंगे, तब मैदान में दर्शक नहीं होंगे. बीसीसीआई के इस फैसले पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली आने वाली 4 मार्च को इतिहास रचने जा रहे हैं. भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ हो रहा है. मोहाली में होने वाले यह मुकाबला खास है, क्योंकि विराट कोहली का ये 100वां टेस्ट मैच होगा. लेकिन इस खास मौके को मैदान के अंदर कोई अपनी आंखों में कैद नहीं कर पाएगा. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले ही साफ किया है कि मोहाली टेस्ट में दर्शकों को एंट्री नहीं दी जाएगी. एसोसिएशन का कहना है कि बीसीसीआई के निर्देशानुसार मैच के दौरान सिर्फ उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी, जिनकी मैच में ड्यूटी लगी हुई है. ऐसा मोहाली और आसपास के इलाकों में कोरोना के केस को देखते हुआ है. #crowdinmohali This is So Unfair for @imVkohli as He'll play his 100th Test Match Without Any Spectators. @BCCI Should allow 25% Crowd At least for God Sake. pic.twitter.com/mgsDB3DPEO Punjab government is helpless as they received orders from 'BCCI' to organize Virat Kohli's 100th Test behind closed doors. Crowd allowed in Kolkata, Dharamshala and Bengaluru but not Mohali. What a dirty politics BCCI is playing here! Shameful.#ShameOnBCCI
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.