Vinod Kambli Health Update: विनोद कांबली की अब कैसी है हालत? डॉक्टर ने बताया, इन बीमारियों से जूझ रहा स्टार क्रिकेटर
AajTak
Vinod Kambli Latest Health Update: ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली को बुखार आ गया है. हालांकि उनकी हालत स्थिर है. वहीं उनको सांसद श्रीकांत शिंदे ने 5 लाख रुपये की सहायता देने का वादा किया है.
Vinod Kambli Latest Health Update: पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली को बुखार आ गया, लेकिन उनकी हालत स्थिर है, उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने यह जानकारी दी. कांबली को ब्रेन में क्लॉट जमने के बाद में ठाणे जिले के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था.
डॉ. विवेक त्रिवेदी ने 24 दिसंबर को PTI को बताया कि कांबली (52) यूरिन इंफेक्शन के इलाज के प्रति पॉजिटिव रेस्पॉन्स दे रहे हैं, जिसके लिए उन्हें शनिवार (21 दिसंबर) को भिवंडी शहर के निकट आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया था. त्रिवेदी उस मेडिकल टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, जो पूर्व क्रिकेटर के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है.
उन्होंने बताया कि डॉक्टर पूर्व भारतीय बल्लेबाज का एमआरआई (मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग) करने की योजना बना रहे थे, लेकिन उन्हें बुखार आ गया है, इसलिए इस जांच को बाद में किया जाएगा.
त्रिवेदी ने बताया कि पहले की गई कई मेडिकल जांचों में उनके मस्तिष्क में थक्के पाए जाने के बाद एमआरआई जांच जरूरी हो गई थी. उन्होंने बताया कि कांबली को एक या दो दिन में आईसीयू से बाहर निकाल दिया जाएगा और करीब चार दिन बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि मुंबई के पूर्व क्रिकेटर की हालत भर्ती के समय गंभीर थी. तब उन्हें मूत्र संक्रमण हुआ था और उनके मूत्राशय में मवाद जमा हो गया था. अस्पताल में भर्ती होने पर मवाद निकाला गया. त्रिवेदी ने कहा कि कुछ और दिन घर पर रहने से उनकी स्थिति और जटिल हो सकती थी. उन्होंने कहा कि जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो उनका ब्लड प्रेशर भी ऊपर नीचे हो रहा था.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.