IND Vs AUS Boxing Day Test: अश्विन के जाने से पड़ेगा असर? बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
AajTak
IND Vs AUS Playing 11 in Boxing Day Test: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मैच बॉक्सिंग-डे टेस्ट होने वाला है, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होगा. यह मुकाबला 26 दिसंबर से होने वाला है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार तड़के 5 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस इससे आधा घंटे पहले होगा.
IND Vs AUS Playing 11 in Boxing Day Test: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला टेस्ट भारत ने जीता, दूसरे में उसे हार मिली. जबकि तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा. इस तरह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है.
सीरीज का तीसरा मैच बॉक्सिंग-डे टेस्ट होने वाला है, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होगा. यह मुकाबला 26 दिसंबर से होने वाला है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार तड़के 5 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस इससे आधा घंटे पहले होगा.
क्या अश्विन के जाने से असर पड़ेगा?
गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. मगर इसका ज्यादा असर मेलबर्न टेस्ट पर शायद ही पड़ेगा. क्योंकि गाबा टेस्ट की भारतीय प्लेइंग-11 में एकमात्र स्पिनर रवींद्र जडेजा खेले थे.
ऐसे में यदि कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में बदलाव करते हैं, तो उनके पास दूसरा ऑप्शन स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर रहेंगे. यदि बदलाव नहीं होता है, तो फिर जडेजा फिर कमाल दिखाने के लिए तैयार होंगे. यह सबकुछ बदलाव आखिरी समय पर पिच रिपोर्ट के मुताबिक होंगे.
जानिए मेलबर्न का पिच रिपोर्ट
Ravichandran Ashwin Retirement Story: रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बीच BGT सीरीज के बीच से संन्यास क्यों लिया? इसको लेकर कई बयान सामने आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा से लेकर खुद अश्विन का. पर वास्तव में अश्विन के रिटायरमेंट के बीच सीरीज में लेने के असल मायने क्या हैं? आइए समझते हैं...
भारत ने पर्थ में अश्विन पर वॉशिंगटन सुंदर को तरजीह दी जिसके बाद इस अनुभवी ऑफ स्पिनर ने रोहित के आग्रह पर गुलाबी गेंद के टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी की. रवींद्र जडेजा ब्रिस्बेन टेस्ट में खेले और जैसा कि रोहित ने गाबा में ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के बाद कहा कि कोई नहीं जानता कि मेलबर्न और सिडनी में होने वाले बाकी दो मैचों के लिए टीम कैसी होगी.