Virat Kohli angry at Melbourne airport: विराट कोहली की मेलबर्न एयरपोर्ट पर पत्रकार से तीखी बहस, खोया आपा, जमकर हुई नोकझोंक
AajTak
Virat Kohli loses cool at Melbourne airport: विराट कोहली की मेलबर्न एयरपोर्ट पर नोंकझोंक हुई है. गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम मेलबर्न पहुंची थी. इसी दौरान कोहली की एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार से बहस हो गई. यह दावा एक रिपोर्ट में किया गया है.
Virat Kohli angry at Melbourne airport: विराट कोहली के मेलबर्न पहुंचने पर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीवी पत्रकार के साथ बहस हो गई. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न में विराट कोहली कथित तौर पर एक ऑस्ट्रेलियाई टीवी पत्रकार पर नाराज हो गए. विराट अचानक गुस्सा क्यों हुए? इस बात का कारण अज्ञात है, लेकिन वो कथित तौर पर अपने परिवार की ओर कैमरों के मुड़ने से नाराज थे.
बताया जा रहा है कि विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार से मेलबोर्न एयरपोर्ट पर बहस हुई. विराट अपने परिवार की तस्वीर लेने के मामले को लेकर महिला पत्रकार से भिड़ गए. विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों वामिका कोहली और अकाय कोहली के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पर लैंड हुए थे. तभी ऑस्ट्रेलियाई चैनल 'चैनल 7' की पत्रकार ने उनका वीडियो बनाया, जिस पर विराट भड़क उठे.
विराट ने महिला पत्रकार से अनुरोध किया कि वो उनकी तस्वीरें चलाए मगर उनके परिवार की तस्वीरें डिलीट कर दे. लेकिन पत्रकार ने कोहली की बात नहीं मानी. ऑस्ट्रेलिया के कानून के मुताबिक किसी सार्वजनिक स्थल पर किसी भी सेलिब्रिटी की वीडियो या तस्वीर लेने पर कोई पाबंदी नहीं है.
औसत रहा है विराट का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज के प्रदर्शन की बात की जाए तो वह ब्रिस्बेन टेस्ट में 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं एडिलेड टेस्ट में वह पहली पारी में 7 और 11 रन बना पाए थे. वहीं सीरीज के सबसे पहले टेस्ट में जोकि पर्थ में हुआ, वहां कोहली पहली पारी में महज 5 रन बना सके, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 100 रनों की पारी खेली.
मेलबर्न में होगा BGT का अगला टेस्ट
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला टेस्ट 26 दिसंबर (बॉक्सिंंग डे) से होगा. इससे पहले 18 दिसंबर को हुआ गाबा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हो हुआ था. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए. फिर भारतीय टीम पहली पारी में 260 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 89 रनों पर घोषित की थी. इस तरह भारतीय टीम को 275 रनों का स्कोर जीतने के लिए मिला था. लेकिन जब भारत का स्कोर 8/0 हुआ तभी पांचवें दिन खराब रोशनी और बारिश के कारण मैच नहीं हो पााया, बाद में इसे ड्रॉ घोषित कर दिया गया.
Akash deep-Bumrah Gabba Test: गाबा टेस्ट में फॉलोऑन बचाकर जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने भारतीय फैन्स का दिल जीत लिया. वहीं दोनों की बल्लेबाजी ने टीम इंडिया के सीनियर्स बल्लेबाजों को भी सीख दी है. खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा को... इन दोनों को यह सीखने की जरूरत है अगर बॉल की मेरिट के हिसाब से खेला जाता तो गाबा की पिच बल्लेबाजी के लिए इतनी मुश्किल भी नहीं थी.
ब्रिस्बेन टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों की लगातार विफलता चिंता का विषय बन गई है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और जयसवाल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के फ्लॉप होने से टीम मुश्किल में है. विराट की टेक्निक पर भी सवाल उठ रहे हैं. सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है. देखिए VIDEO
ब्रिस्बेन टेस्ट के बारिश से प्रभावित तीसरे दिन विराट कोहली एक बार फिर असफल रहे. इस बीच महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कोहली से कहा है कि ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों के खिलाफ अपने लगातार संघर्ष को खत्म करने के लिए कवर ड्राइव खेलने से परहेज करें. साथ ही कहा कि वह 2004 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर की यादगार 241 रनों की पारी से प्रेरणा लें.