Ravichandran Ashwin Retirement: रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट के बाद किया ऐलान
AajTak
रविचंद्रन अश्विन ने लिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास, गाबा टेस्ट के बाद किया ऐलान
Ravichandran Ashwin Retirement News: रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. गाबा टेस्ट के तुरंत बाद अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और इस बात की घोषणा कर दी. गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि भारत के लिए क्रिकेटर के तौर पर यह उनका अंतिम दिन था. इससे पहले पांचवें दिन जब मैच रुका तो टीम इंडिया के सदस्य ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे, इस दौरान रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली को गले लगाया था.
इसके बाद सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा होने लगी अश्विन संभवत: जल्द टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करेंगे. वहीं मैच में ब्रेक के दौरान अश्विन ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से भी बात की. इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर अपने संन्यास का ऐलान कर दिया.
Ravichandran Ashwin announces his retirement from all forms of international cricket. Congratulations on a brilliant career 👏 pic.twitter.com/UHWAFmMwC0
38 साल के अश्विन भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम कुल 537 टेस्ट विकेट हैं. वह केवल अनिल कुंबले (619 विकेट) से पीछे रह गए. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट 37 बार अपने नाम किए. वहीं वो सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड (11 बार) अपने नाम कर चुके हैं, जो मुरलीधरन के बराबर है. स्पिनर के तौर पर उनका बॉलिंग स्ट्राइक रेट 50.7 (200+ विकेट) है, जो सर्वाधिक है.
रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट में बॉलिंग रिकॉर्ड काफी शानदार रहा. तमिलनाडु के इस स्पिनर ने नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब से लगातार टेस्ट टीम में बने रहे. अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 24.00 की औसत से 537 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान अश्विन ने 37 बार पारी में पांच विकेट हॉल लिए. वहीं 8 बार मुकाबले में 10 विकेट हासिल किए. पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 7/59 है. जबकि किसी टेस्ट मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 13/140 रहा है.
अश्विन ने 116 वनडे इंटरनेशनल में 33.20 की औसत 156 विकेट चटकाए हैं. ओडीआई में उनका बेस्ट बॉलिंग विश्लेषण 25 रन देकर चार विकेट रहा. उधर अश्विन ने 65 टी20 इंटरनेशनल में 23.22 की औसत से 72 विकेट अपने नाम किए. उनका टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट प्रदर्शन आठ रन देकर चार विकेट रहा है.
Akash deep-Bumrah Gabba Test: गाबा टेस्ट में फॉलोऑन बचाकर जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने भारतीय फैन्स का दिल जीत लिया. वहीं दोनों की बल्लेबाजी ने टीम इंडिया के सीनियर्स बल्लेबाजों को भी सीख दी है. खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा को... इन दोनों को यह सीखने की जरूरत है अगर बॉल की मेरिट के हिसाब से खेला जाता तो गाबा की पिच बल्लेबाजी के लिए इतनी मुश्किल भी नहीं थी.
ब्रिस्बेन टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों की लगातार विफलता चिंता का विषय बन गई है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और जयसवाल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के फ्लॉप होने से टीम मुश्किल में है. विराट की टेक्निक पर भी सवाल उठ रहे हैं. सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है. देखिए VIDEO
ब्रिस्बेन टेस्ट के बारिश से प्रभावित तीसरे दिन विराट कोहली एक बार फिर असफल रहे. इस बीच महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कोहली से कहा है कि ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों के खिलाफ अपने लगातार संघर्ष को खत्म करने के लिए कवर ड्राइव खेलने से परहेज करें. साथ ही कहा कि वह 2004 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर की यादगार 241 रनों की पारी से प्रेरणा लें.