Champions Trophy 2025 Schedule: चैम्पियंस ट्रॉफी के शेड्यूल पर बड़ा अपडेट... यहां होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
AajTak
Champions Trophy 2025 Schedule: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का खुलासा हो गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. इसमें भारत अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगा.
Champions Trophy 2025 Schedule: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का खुलासा हो गया है. ऐसे में अब फैन्स के सामने यह भी साफ हो गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला किस मैदान पर और कब खेला जाएगा.
चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल के शुरुआत में फरवरी और मार्च के बीच खेली जाएगी. ICC ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. इसमें भारत अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगा. हुआ भी कुछ ऐसा ही है.
पीटीआई की मानें तो भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला भी इसी मैदान पर होना तय हो गया है. यदि भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है, तो चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल और फाइनल भी UAE में होना तय है.
नकवी और शेख के बीच हुई मुलाकात
विश्वसनीय सूत्र ने बताया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) 21 दिसंबर की रात को ही पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी और UAE के समकक्ष शेख नाहयान अल मुबारक के बीच एक बैठक हुई है. इसी में यह फैसला लिया गया है कि भारत के सभी मैच दुबई में होंगे.
शेख नाहयान मौजूदा समय में सिंध के घोटकी क्षेत्र में छुट्टियां मना रहे हैं. नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी है. उन्होंने शेख नाहयान के साथ मुलाकात कर पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के प्रशासनिक मामलों को अंतिम रूप दिया.
Ravichandran Ashwin Retirement Story: रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बीच BGT सीरीज के बीच से संन्यास क्यों लिया? इसको लेकर कई बयान सामने आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा से लेकर खुद अश्विन का. पर वास्तव में अश्विन के रिटायरमेंट के बीच सीरीज में लेने के असल मायने क्या हैं? आइए समझते हैं...
भारत ने पर्थ में अश्विन पर वॉशिंगटन सुंदर को तरजीह दी जिसके बाद इस अनुभवी ऑफ स्पिनर ने रोहित के आग्रह पर गुलाबी गेंद के टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी की. रवींद्र जडेजा ब्रिस्बेन टेस्ट में खेले और जैसा कि रोहित ने गाबा में ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के बाद कहा कि कोई नहीं जानता कि मेलबर्न और सिडनी में होने वाले बाकी दो मैचों के लिए टीम कैसी होगी.