IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न टेस्ट से पहले पिच को लेकर बवाल... टीम इंडिया को प्रैक्टिस के लिए मिला टर्निंग ट्रैक! जानें पूरा मामला
AajTak
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट से पहले ही कुछ विवाद देखने को मिले हैं. पहले रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बवाल हुआ था. अब नया बवाल प्रैक्टिस पिचों को लेकर है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के क्यूरेटर मैट पेज ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है.
भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. यह टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर (गुरुवार) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच सुबह 5 बजे से होगा.
मेलबर्न टेस्ट से पहले एक और विवाद...
मेलबर्न टेस्ट से पहले कुछ विवाद भी देखने को मिले हैं. पहले रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बवाल हुआ था. अब नया बवाल प्रैक्टिस पिचों को लेकर है. दरअसल शनिवार (21 दिसंबर) और रविवार (22 दिसंबर) को भारतीय टीम को प्रैक्टिस के लिए जो पिचें मिली थीं, वो यूज की गई पिचें थीं और एक तरह से टर्निंग ट्रैक थीं. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को प्रैक्टिस के लिए नई पिचें मुहैया कराई गईं.
यह भी पढ़ें: कोहली-सिराज के बाद जडेजा... ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर टीम इंडिया, चौथे टेस्ट से पहले गर्माया माहौल
भारतीय टीम को जो प्रैक्टिस पिच मिली थीं, उससे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप जैसे तेज गेंदबाजों को बहुत कम मदद मिली. जब गेंदबाजों ने गेंदों को शॉर्ट रखना चाहा तो वो केवल कमर के बराबर उछलीं. यही नहीं थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट दयानंद गरानी की एक गेंद तो अप्रत्याशित रूप से नीचे रही और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के घुटने पर लगी. अच्छी बात यह रही कि इंजरी गंभीर नहीं थी और रोहित फिर से प्रैक्टिस करने उतरे.
रोहित शर्मा की इंजरी को लेकर रविवार (22 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकाश दीप ने अपडेट दिया था. हालांकि उस दौरान उन्होंने प्रैक्टिस पिच को लेकर सवाल खड़े कर दिए. आकाश दीप ने कहा था कि ये प्रैक्टिस पिच शायद व्हाइट बॉल मैच की तैयारी के लिए थीं. आकाश दीप ने कहा था, 'नेट्स में हमें लगातार गेंदों का सामना करना रहता है. मुझे लगता है कि प्रैक्टिस पिच व्हाइट बॉल के लिए बनी थी, इसलिए गेंद थोड़ी नीची रह रही थी. रोहित शर्मा को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है.'
Ravichandran Ashwin Retirement Story: रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बीच BGT सीरीज के बीच से संन्यास क्यों लिया? इसको लेकर कई बयान सामने आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा से लेकर खुद अश्विन का. पर वास्तव में अश्विन के रिटायरमेंट के बीच सीरीज में लेने के असल मायने क्या हैं? आइए समझते हैं...
भारत ने पर्थ में अश्विन पर वॉशिंगटन सुंदर को तरजीह दी जिसके बाद इस अनुभवी ऑफ स्पिनर ने रोहित के आग्रह पर गुलाबी गेंद के टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी की. रवींद्र जडेजा ब्रिस्बेन टेस्ट में खेले और जैसा कि रोहित ने गाबा में ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के बाद कहा कि कोई नहीं जानता कि मेलबर्न और सिडनी में होने वाले बाकी दो मैचों के लिए टीम कैसी होगी.