IND vs AUS 4th Test Rohit Sharma: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन... प्रैक्टिस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को लगी चोट, क्या मेलबर्न टेस्ट से होंगे बाहर?
AajTak
मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय टीम की टेंशन बढ़ गई है. प्रैक्टिस के दौरान कप्तान प्रैक्टिस के दौरान रोहित घुटने पर चोट खा बैठे. रोहित शर्मा इस सीरीज में काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. रोहित ने मौजूदा सीरीज में अब तक तीन पारियों में केवल 19 रन बनाए हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. यह टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. अब दोनों देशों के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा.
रोहित शर्मा को लगी चोट, जानें ताजा अपडेट
मेलबर्न टेस्ट के लिए भारतीय टीम प्रैक्टिस में जुटी हुई है. 22 दिसंबर (रविवार) को भी भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. हालांकि इस दौरान भारतीय टीम की टेंशन भी बढ़ गई. दरअसल प्रैक्टिस के दौरान रोहित घुटने पर चोट खा बैठे. भारतीय टीम के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट दयानंद गरानी की फेंकी हुई गेंद रोहित के बांए घुटने में आकर लगी.
ऐसे में रोहित शर्मा काफी दर्द में दिखे. हालांकि फीजियो ने तुरंत आईसपैक लगाया. रोहित को थोड़ा चलने में दिक्कत हो रही थी. हालांकि रोहित अब ठीक हैं. उम्मीद की जा रही है कि रोहित मेलबर्न टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे. रोहित यदि दुर्भाग्यवश मेलबर्न टेस्ट से बाहर होते हैं, तो जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.
देखा जाए तो रोहित शर्मा इस सीरीज में काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. रोहित ने मौजूदा सीरीज में अब तक तीन पारियों में केवल 19 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 6.33 रहा है. रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने के चलते पर्थ टेस्ट में प्लेइंग-11 हिस्सा नहीं थे, जहां भारतीय टीम को 295 रनों से जीत मिली थी.
फिर एडिलेड टेस्ट में रोहित ने भाग लिया, जहां वह पहली पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 रन बना सके. एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. फिर ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में हुए टेस्ट में रोहित के बल्ले से 10 रन निकले. वो मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था.
Ravichandran Ashwin Retirement Story: रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बीच BGT सीरीज के बीच से संन्यास क्यों लिया? इसको लेकर कई बयान सामने आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा से लेकर खुद अश्विन का. पर वास्तव में अश्विन के रिटायरमेंट के बीच सीरीज में लेने के असल मायने क्या हैं? आइए समझते हैं...
भारत ने पर्थ में अश्विन पर वॉशिंगटन सुंदर को तरजीह दी जिसके बाद इस अनुभवी ऑफ स्पिनर ने रोहित के आग्रह पर गुलाबी गेंद के टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी की. रवींद्र जडेजा ब्रिस्बेन टेस्ट में खेले और जैसा कि रोहित ने गाबा में ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के बाद कहा कि कोई नहीं जानता कि मेलबर्न और सिडनी में होने वाले बाकी दो मैचों के लिए टीम कैसी होगी.