Mohammed Shami Health Update: भारतीय टीम के लिए बुरी खबर... कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी पर जो कहा वो हुआ सच
AajTak
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.
बीसीसीआई के बयान से साफ हो गया है कि हाल ही में कप्तान रोहित ने शमी की चोट को लेकर जो कुछ कहा था, आखिरकार वो सच हो गया है. माना जा रहा था कि शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी 2 टेस्ट खेल सकेंगे. मगर अब यह नहीं हो पाएगा.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ही कप्तान रोहित ने कह दिया था कि शमी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उनका सेलेक्शन मुश्किल है. रोहित ने कहा था कि हम अनफिट शमी को नहीं ले जाना चाहते. बता दें कि शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. उनके टखने की सर्जरी हुई है.
शमी के घुटने में हल्की सूजन देखी गई
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कहा है कि शमी पूरी तरह ठीक हो गए हैं. उनका सर्जरी के बाद रिहैब भी पूरा हो गया है. इसके बावजूद मेडिकल टीम शमी की चोट पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. शमी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए मध्यप्रदेश के खिलाफ एक मैच में 43 ओवर गेंदबाजी की थी.
शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के भी सभी 9 मैच खेले. इसके अलावा उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी को लेकर एक्स्ट्रा बॉलिंग सेशन भी किया. हालांकि इन्हीं सब बॉलिंग वर्कलोड के चलते शमी के जोड़ों पर पड़ने वाले दबाव और वजन के चलते उनके लेफ्ट घुटने में हल्की सूजन देखी गई.
Ravichandran Ashwin Retirement Story: रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बीच BGT सीरीज के बीच से संन्यास क्यों लिया? इसको लेकर कई बयान सामने आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा से लेकर खुद अश्विन का. पर वास्तव में अश्विन के रिटायरमेंट के बीच सीरीज में लेने के असल मायने क्या हैं? आइए समझते हैं...
भारत ने पर्थ में अश्विन पर वॉशिंगटन सुंदर को तरजीह दी जिसके बाद इस अनुभवी ऑफ स्पिनर ने रोहित के आग्रह पर गुलाबी गेंद के टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी की. रवींद्र जडेजा ब्रिस्बेन टेस्ट में खेले और जैसा कि रोहित ने गाबा में ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के बाद कहा कि कोई नहीं जानता कि मेलबर्न और सिडनी में होने वाले बाकी दो मैचों के लिए टीम कैसी होगी.