Rohit Sharma Press Conference: 'कौन कहां खेलेगा, चिंता ना करें...', मेलबर्न टेस्ट से पहले रोहित की दो टूक, विराट के खराब फॉर्म पर की ये बात
AajTak
IND vs AUS Boxing Day Test 2024: रोहित ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 26 दिसंबर से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मेरा घुटना ठीक है.’ रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर अभ्यास के दौरान रोहित के बाएं घुटने में चोट लग गई थी और इसको लेकर कई तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही थीं. वहीं उन्होंने कोहली के फॉर्म पर भी राय रखी.
Rohit Sharma Press Conference, IND vs AUS Boxing Day Test 2024: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने घुटने में लगी चोट को लेकर व्यक्त की जा रही आशंकाओं को खारिज कर दिया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि वह पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में अपने स्थान को लेकर संदेह बरकरार रखा.
रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर अभ्यास के दौरान रोहित के बाएं घुटने में चोट लग गई थी और इसको लेकर कई तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही थीं. रोहित ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 26 दिसंबर से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मेरा घुटना ठीक है.’ वहीं उन्होंने कोहली के फॉर्म पर भी राय रखी.
बैटिंग पोजीशन: रोहित के लिए बदलाव अच्छा नहीं रहा
रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. उन्हें अगले मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में वापसी करनी थी, लेकिन केएल राहुल ने पर्थ में 77 रनों की प्रभावशाली पारी खेल कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई, जिसके कारण भारतीय कप्तान को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा.
रोहित के लिए हालांकि यह बदलाव अच्छा नहीं रहा और उन्होंने अभी तक तीन पारियों में केवल 19 रन बनाए हैं. दूसरी तरफ राहुल ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 84 रन बनाकर शीर्ष क्रम में अपना दावा मजबूत किया.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.