Virat Kohli: कब तक आंकड़ों के दम पर खेलते रहेंगे विराट कोहली? टी20 में गंवाया 50 का एवरेज
AajTak
विराट कोहली का लगातार गिरता हुआ फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंताजनक बन चुका है. पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने 35 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली थी. उस इनिंग के बाद विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल में भी बैटिंग एवरेज 50 से नीचे आ गया. कोहली का टेस्ट क्रिकेट में एवरेज पहले ही पचास से कम हो चुका था.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है. एशिया कप 2022 में विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 35 रन ही बना पाए थे. उन्हें स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नवाज ने लॉन्ग-ऑफ रीजन में कैच आउट कराया. इस पारी के बाद टी20 इंटरनेशनल में भी कोहली का औसत 50 से नीचे आ चुका है. कोहली का पुराने रंग में नहीं लौटना भारतीय टीम के लिए मुसीबत बनता चला जा रहा है.
PAK के खिलाफ 35 रन बनाए लेकिन...
विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रवींद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप सबसे ज्याद रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. लेकिन पूरी पारी के दौरान विराट कोहली आउट ऑफ टच ही दिखाई दिए और ऐसा लग रहा था कि वह कभी भी आउट हो सकते हैं. अपने 100वें टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली तो डक पर आउट हो गए रहते यदि दूसरी स्लिप में फखर जमां ने कैच लपक लिया होता है. कोहली ने अपनी पारी के दौरान सिर्फ एक अच्छा शॉट खेला.
टेस्ट में पहले ही गिर चुका है एवरेज
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले कोहली का टी20 इंटरनेशनल में बैटिंग एवरेज 50.12 का था, मगर इस मुकाबले के बाद कोहली का इस फॉर्मेट में औसत 49.89 का हो गया. कोहली का टेस्ट क्रिकेट में एवरेज पहले ही पचास से नीचे (49.53) आ चुका था. ऐसे में फिलहाल वनडे क्रिकेट में ही कोहली का औसत 50 से ज्यादा का रह गया है. कोहली का वनडे इंटरनेशनल मे मौजूदा औसत 57.68 का है लेकिन आने वाले 2-3 महीनों तक भारत को ज्यादातर टी20 मुकाबले ही खेलने हैं. वैसे भी वनडे क्रिकेट को लेकर खिलाड़ियों की दिलचस्पी अब कम हो रही है.
नवंबर 2019 में आई थी आखिरी सेंचुरी
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.