Video: भालू ने पहले कार को किया चेक, फिर दरवाजा खोलकर आराम से अंदर बैठ गया
AajTak
इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक भालू को पार्किंग में खड़ी कार का दरवाजा खोलकर अंदर बैठते देखा जा सकता है. अब तक इसे 2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. वैसे तो आजकल लोग कंटेंट क्रिएट कर वायरल होने की तरकीब में जुटे रहते हैं. लेकिन, कभी-कभी कुछ रीयल लाइफ की ऐसी घटनाएं होती हैं, जो लोगों का बरबस अपनी ओर ध्यान खींच लेती है. ऐस ही एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है.
इस वीडियो में एक भालू की करतूत दिखाई गई है. किसी ने दूर से इस वीडियो को बनाया है. यह वायरल वीडियो को 2.5 करोड़ बार देखा गया है. आखिर ऐसा क्या है कि इसने इतने सारे लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. भालू के करतब तो लोगों ने खूब देखे होंगे, लेकिन असल में इनकी गतिविधियां कैसी होती है, ये इस वीडियो में दिखाया गया है.
2.5 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो 25 मिलियन बार देखे गए इस वीडियो में एक काला भालू सड़क किनारे खड़ी कार का दरवाजा आराम से खोलता है और अंदर घुसकर बैठ जाता है, फिर दरवाजा भी बंद कर लेता है. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @nevene2020 नाम के हैंडल ने शेयर किया है. वीडियो में एक भालू आराम से खड़ी कार के पास जाता है, बिना किसी प्रयास के दरवाजा खोलता है और अंदर कूदकर बैठ जाता है, जैसे कि वह कार का मालिक हो.
वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि एक भालू सड़क पर टहलते हुए पार्क की हुई कारों के पास आता है. इसके बाद वह कारों को चेक करने लगता है और देखता है कि किस कार का दरवाजा खुल पाता है. एक के बाद एक वह कारों को इसी तरह चेक करता है.
हंसकर कार के अंदर घुस गया भालू अंत में एक कार के निरीक्षण के बाद आराम से उसकी पिछली सीट का दरवाजा खोल लेता है. फइर अंदर जाकर बैठ जाता है. यह सबकु भालू बिना किसी प्रयास के करता है. इस दृश्य को रिकॉर्ड कर रहे दर्शक जोर से हंसने और चिल्लाने लगते हैं और बोलते हैं- अरे, अरे, यह मेरी कार है. क्लिप पर एक टेक्स्ट में कहा गया है कि वह जिस तरह से वह मुस्कुराया, अंदर कूदा और जल्दी से दरवाजा बंद कर दिया. इसे देखकर लगता है कि उसने निश्चित रूप से पहले भी ऐसा किया होगा. वीडियो को अब तक 25 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
यदि आपका बच्चा पढ़ना-लिखना पसंद नहीं करता है तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र के उपाय का पालन कर इसे दूर कर सकते हैं. भगवान कृष्ण को मिसरी और तुलसी दल का भोग लगाकर प्रतिदिन बच्चे को खिलाएं. बच्चे के पढ़ाई के स्थान पर हरे रंग की चीजें ज्यादा रखें. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें. घी का दीपक जला कर आरती करें. भगवान गणेश से प्रार्थना करें.
जेेएनयू के टीचर्स एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि इससे पहले भी TISS ने मुंबई में इसी तरह की एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें प्रो. पंडित ने हिस्सा लिया था. हालांकि, पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है और यह आरोप है कि सेमिनार में दी गई प्रस्तुतियों का इस्तेमाल कुछ राजनीतिक संगठनों ने प्रवासन के पैटर्न को 'अवैध' साबित करने के लिए किया.
कैंसर ट्रीटमेंट के नाम पर लोगों को इमोशनल कर इकठ्ठा किया चंदा, फिर एक दिन नए फ्लैट की शेयर की तस्वीर
यह दुनिया एक दूसरे के मदद से चलती है. सदियों से इंसानियत की बुनियाद यही रही है. मुश्किल में फंसे इंसान को सहारा देना और उसकी परेशानियों को दूर करना. लेकिन सोचिए, जब इसी इमोशन का इस्तेमाल ठगी के लिए किया जाए तो क्या होगा? इमोशन्स का सहारा लेकर लोगों को धोखा देना.