Royal Enfield Goan Classic 350: व्हाइट टायर... बॉबर स्टाइल! रॉयल एनफील्ड ने पेश की ये धांसू बाइक
AajTak
Royal Enfield Goan Classic 350: रॉयल एनफील्ड की इस नई बॉबर स्टाइल बाइक को कुल 4 कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. रेगुलर क्लॉसिक 350 की तुलना में इस बाइक में कई बड़े बदलाव किए गए हैं.
Royal Enfield Goan Classic 350: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक Goan Classic 350 से पर्दा उठा दिया है. ये एक बॉबर स्टाइल बाइक है जो मूल रूप से कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल क्लॉसिक 350 पर बेस्ड है. हालांकि इस बाइक में बहुत कुछ बदला गया है जो इसे क्लॉसिक से बिल्कुल अलग करता है.
फिलहाल कंपनी ने नई Goan Classic 350 को प्रदर्शित मात्र किया है. इसे आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए 23 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. उसी दिन इसकी कीमतों का भी ऐलान होगा. ये मोटरसाइकिल कुल चार डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी. जिसमें रेव रेड, ट्रिप टील, पर्पल हेज और शॉक ब्लैक कलर वेरिएंट शामिल हैं.
कैसी है Goan Classic 350:
जैसा कि हमने बताया कि गोअन क्लासिक 350 रेगुलर क्लासिक 350 पर ही बेस्ड है. लेकिन बॉबर स्टांस और अपील के लिए डिज़ाइन और डिवाइसेज में कई तरह के बदलाव किए गए हैं. इस बाइक को क्लॉसिक की ही तरह डबल डाउन-ट्यूब चेसिस पर तैयार किया गया है. इस बाइक में सबफ़्रेम नहीं है, बल्कि इसके बजाय एक रिमूवेबल पिलियन सीट (पीछे बैठने वाले यात्री वाली सीट) के साथ एक बॉबर-स्टाइल ओवरहैंग सीट दिया गया है.
बाइक के फ्रंट में एलईडी हेडलैंप और क्लासिक 350 जैसा ही सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. हालांकि बाइक का हैंडलबार क्लॉसिक से बिल्कुल अलग है. इसमें APE हैंडलबार दिया गया है. इसके अलावा फॉरवर्ड-सेट फुटपेग और 750 मिमी की लोअर सीट हाइट इस बाइक को प्रॉपर बॉबर स्टाइल देती है.
क्लॉसिक से अलग हैं पहिए:
जेेएनयू के टीचर्स एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि इससे पहले भी TISS ने मुंबई में इसी तरह की एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें प्रो. पंडित ने हिस्सा लिया था. हालांकि, पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है और यह आरोप है कि सेमिनार में दी गई प्रस्तुतियों का इस्तेमाल कुछ राजनीतिक संगठनों ने प्रवासन के पैटर्न को 'अवैध' साबित करने के लिए किया.
कैंसर ट्रीटमेंट के नाम पर लोगों को इमोशनल कर इकठ्ठा किया चंदा, फिर एक दिन नए फ्लैट की शेयर की तस्वीर
यह दुनिया एक दूसरे के मदद से चलती है. सदियों से इंसानियत की बुनियाद यही रही है. मुश्किल में फंसे इंसान को सहारा देना और उसकी परेशानियों को दूर करना. लेकिन सोचिए, जब इसी इमोशन का इस्तेमाल ठगी के लिए किया जाए तो क्या होगा? इमोशन्स का सहारा लेकर लोगों को धोखा देना.