Jaguar ने बदल दिया अपना वर्षों पुराना लोगो, Elon Musk ने पूछा 'क्या आप कार बेचते हैं?'
AajTak
Jaguar New Logo: ब्रिटिश लग्ज़री कार निर्माता कंपनी जगुआर ने अपना वर्षों पुराना लोगो बदल दिया है. कंपनी आने वाले समय में खुद को एक लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार निर्माता के तौर पर स्थापित करने की योजना बना रही है. कंपनी के इस कदम पर Elon Musk ने भी प्रतिक्रिया दी है.
Jaguar New Logo: ब्रिटिश लग्ज़री कार निर्माता कंपनी जगुआर ने अपना वर्षों पुराना लोगो (Jaguar Logo) बदल दिया है. कंपनी ने अपने इस नए लोगो को आज दुनिया के सामने पेश किया है. जिसको लेकर इंटरनेट यूजर्स तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पिछले 89 साल से जगुआर दुनिया भर में कई तरह के वाहन पेश कर चुकी है और अब कंपनी साल 2026 से फुली इलेक्ट्रिक कार निर्माता के तौर पर खुद को स्थापित करने की तैयारी में है. इसी के चलते कंपनी ने अपने वर्षों पुराने लोगो को भी बदला है.
इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस:
Jaguar अब केवल इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण पर फोकस करेगा. अपने इस योजना के तहत कंपनी आगामी 3 दिसंबर को मियामी आर्ट वीक में अपने नए इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट को दुनिया के सामने पेश करने जा रही है. नए लोगो को जारी करना भी कंपनी के एक इलेक्ट्रिक कार ब्रांड के तौर पर खुद को स्थापित करने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है. लेकिन इंटरनेट यूजर्स कंपनी के इस लोगो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Elon Musk ने कहा...
दुनिया की प्रमुख लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla के मालिक एलन मस्क ने जगुआर के नए लोगो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एलन मस्क ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' पर पूछा कि, क्या आप कारें बेचते हैं (Do you sell cars?). जिसके जवाब में जगुआर के आधिकारिक हैंडल से कहा गया कि, "हाँ, हम आपको दिखाना चाहेंगे, 2 दिसंबर को मियामी में एक कप चाय के लिए हमारे साथ शामिल होइये."
कैसा है नया लोगो:
जेेएनयू के टीचर्स एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि इससे पहले भी TISS ने मुंबई में इसी तरह की एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें प्रो. पंडित ने हिस्सा लिया था. हालांकि, पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है और यह आरोप है कि सेमिनार में दी गई प्रस्तुतियों का इस्तेमाल कुछ राजनीतिक संगठनों ने प्रवासन के पैटर्न को 'अवैध' साबित करने के लिए किया.
कैंसर ट्रीटमेंट के नाम पर लोगों को इमोशनल कर इकठ्ठा किया चंदा, फिर एक दिन नए फ्लैट की शेयर की तस्वीर
यह दुनिया एक दूसरे के मदद से चलती है. सदियों से इंसानियत की बुनियाद यही रही है. मुश्किल में फंसे इंसान को सहारा देना और उसकी परेशानियों को दूर करना. लेकिन सोचिए, जब इसी इमोशन का इस्तेमाल ठगी के लिए किया जाए तो क्या होगा? इमोशन्स का सहारा लेकर लोगों को धोखा देना.